हुंडई कंपनी की कार सबसे शानदार और प्रसिद्ध कार मानी जाती हैं इसी के चलते थाईलैंड में Hyundai Stargazer X Car को लांच किया गया है जिसमें आपको लेटेस्ट टेक्नोलॉजी फीचर्स और काफी शानदार स्पेस देखने को मिलने वाला है। इसमें सेफ्टी फीचर्स भी 5 स्टार मिल जाते हैं। यह आपके परिवार के हिसाब से बहुत ही शानदार होने वाली है क्योंकि इसमें आपको शानदार फीचर्स के साथ ज्यादा स्पेस देखने को मिल जाता है। तो चलिए इस कार के बारे में विस्तार से बात कर लेते हैं।
7 सीटर कार Hyundai Stargazer X हुई लॉन्च, कम कीमत में लक्जरी फीचर्स
Hyundai Stargazer X लुक डिजाइन
हुंडई स्टार्गेजर एक्स लुक डिजाइन की बात की जाए तो इसके फ्रंट में आपको शानदार ग्रिल के साथ एलईडी कनेक्टिंग DRLs, फॉग लैंप,फ्रंट कैमरा और बैक साइड में स्पोर्टि डिजाइन के साथ H शेप टेल लाइट और शार्प एंटीना दिया गया।
Hyundai Stargazer X इंजन
हुंडई स्टार गीजर एक्स कार के इंजन की बात की जाए तो इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 6300 आरपीएम पर 115PS की पावर और 4500 आरपीएम पर 144 नैनोमीटर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं Stargazer X 2024 के माइलेज की बात की जाए तो इसमें 18-20 kmpl का माइलेज दिया गया है।
Hyundai Stargazer X आधुनिक फीचर्स
Stargazer X के आधुनिक टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको क्रूज कंट्रोल को छोड़कर बाकी सभी ऑटो एंड्रॉयड कार्ड प्ले इलेक्ट्रिक तेल गेट यूएसबी पोर्ट पार्किंग सेंसर 8 इंच की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे सभी फीचर्स मिल जाते हैं वहीं कर मैं आपको सभी टायर में डिस्क ब्रेक देखने को मिलते हैं और इसके पीछे वाली सीट में भी काफी अच्छा स्पेस देखने को मिल जाता है।
Hyundai Stargazer X Price
हुंडई स्टारगेजर X कार के लॉन्च और कीमत की बात की जाए तो यह कार अभी थाईलैंड में लॉन्च की गई है जो सभी के दिलों पर राज कर रही है। जिससे इसकी भारत में पसंद करने की संभावना और ज्यादा बढ़ गई है। यदि इस कार को भारत में लॉन्च किया जाता है तो इस कार की कीमत 8-10 लाख रुपए होने वाली है। जो की एक फैमिली कार के हिसाब से बहुत बढ़िया 7 सीटर कार साबित होगी।
Telegram Group | Join Now |
Home Page | Click Here |
Whats Apps | Click Here |
New Phone Launch India | Click Here |
Disclaimer : हमारे द्वारा इस आर्टिकल के अंदर Hyundai Stargazer X से संबंधित जो जानकारी दी जा रही है वह सारी जानकारी इंटरनेट से प्राप्त की गई है और सभी इनफॉरमेशन रिसर्च केकरके दी गई है इसके बाद भी आपको कोई समस्या हो रही है तो यह जिम्मेवारी आपकी होगी। हमारा यह वेबसाइट Jankari2u.in और हमारे सदस्य की नहीं होगी किसी भी निर्णय तक पहुंचाने के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।