class="post-template-default single single-post postid-2433 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive postx-page right-sidebar nav-float-right separate-containers header-aligned-left dropdown-hover featured-image-active" itemtype="https://schema.org/Blog" itemscope>

PM Awas Yojana 2024-25 के तहत मिलेंगे सबको आवास, यहां जाने पूरी प्रकिया

PM Awas Yojana
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PM Awas Yojana 2024-25 में दो बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। जिसमें 2024-25 में फिर से सर्वे की जाएगी और जो पात्र परिवार हैं। उनको पीएम आवास योजना या लाडली बहना योजना के तहत आवास की सुविधा प्रदान की जाएगी।

5 सितंबर से इसकी सर्वे शुरू कर दी जाएगी। जो एक दो महीने में पूरी की जाएगी उसके बाद Ladli Awas Yojana 2024-2025 के अंतर्गत लाभ प्रदान किया जाएगा।

PM Awas Yojana 2024-25 हुए बदलाव

इस योजना के अंतर्गत अब जिसके पास दो पहैया वाहन है, उसे भी दिया जाएगा लाभ वही जिसकी मासिक आय ₹15000 से कम है और उसके पास टू व्हीलर वाहन है फिर भी उसको इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

ऐसे लोगों को नहीं मिलेगा योजना का लाभ

  1. जिन लोगों के पास 2.5 एकड़ से अधिक भूमि या कृषि योग्य भूमि हो।
  2. परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी कर्मचारी न हो।
  3. परिवार का कोई सदस्य इनकम टैक्स जमा करता है। तो उसे नहीं मिलेगा।
  4. इसके अलावा जिन परिवार के पास 5 एकड़ या इससे ज्यादा असिंचित भूमि है उसे योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  5. जिस परिवार में ₹50000 अथवा इससे अधिक केसीसी कार्ड धारक है। उसे आवास योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  6. किसी उधम वाले परिवार को योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  7. परिवार के किसी भी सदस्य की इनकम ₹15000 प्रति माह से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  8. यदि परिवार का कोई सदस्य आकार दाता है तो उसे भी इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।

PM Awas Yojana में मिलने वाली राशि

इस योजना के तहत आपको 1,30,000 रुपए की ग्रामीण क्षेत्र राशि और मैलानी क्षेत्र के लिए 1,20,000 रुपए की राशि दी जाएगी।

PM Awas Yojana में फिर से शुरू किये जायेंगे फॉर्म

पीएम आवास योजना से वंचित रह गए लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी निकाल कर आ रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि 2018 में सर्वे के बाद एक बार फिर 2024 मैं सर्वे की जाएगी। और जिन गरीब परिवारों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया था । उन्हें एक बार फिर आवास योजना का लाभ देने का निर्णय किया गया है।

योजना की सर्वे 5 सितंबर 2024 से शुरू कर दी जाएगी। और एक दो महीने में सर्व पूरी होने के बाद इसकी 2024-25 लिस्ट जारी की जाएगी। जिसमें पात्र लोगों के लिए आवास में नाम जोड़ा जाएगा।

Ladla Bhai Yojana Registration 2024: शुरू की गई लाडला भाई योजना,युवाओं को 10,000 रुपये भत्ता,यहां से करें आवेदन

Leave a Comment