class="post-template-default single single-post postid-2498 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive postx-page right-sidebar nav-float-right separate-containers header-aligned-left dropdown-hover featured-image-active" itemtype="https://schema.org/Blog" itemscope>

21kmpl के माइलेज साथ Hyundai alcazar 2024 की एंट्री, कीमत 15 लाख रुपये

 Hyundai alcazar 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

21kmpl के माइलेज साथ Hyundai alcazar 2024 की एंट्री, कीमत 15 लाख रुपये से शुरू होगी। हुंडई ने अपनी नई फेसलिफ्ट हुंडई अल्कजार को काफी नए फीचर्स और काफी सारे बदलाव के साथ अपडेट मॉडल में लॉन्च किया है। आपको नई SUV के साथ 9 कलर ऑप्शन देखने को मिलने वाले हैं। वही अल्कजार फेसलिफ्ट मॉडल में आपको दो इंजन ऑप्शन देखने को मिलने वाले हैं।

Hyundai alcazar 2024 डिजाइन

नई हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट 2024 की डिजाइन कॉपी आकर्षक हो गई है इसमें नई फ्रंट ग्रिल के साथ ही क्रेटा से इंस्पायर्ड हा एलिमेंट से लैस एलईडी दर्स कनेक्ट लाइट नई कनेक्ट एलइडी और 18 इंच के डायमंड कट एलॉय दिए गए हैं। जो New Hyundai alcazar facelift को पुराने मॉडल से काफी ज्यादा आकर्षक और बेहतरीन बना देते हैं।

Hyundai alcazar 2024 फीचर्स

न्यू हुंडई अल्काजार 2024 एसयूवी के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको फुली डिजिटल 10.25 की इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25 इंच का मीटर कंट्रोल देखने को मिल जाता है। एडास फीचर्स के साथ 360 डिग्री कैमरा और 6 एयरबेग्स देखने को मिल जाते हैं। इसमें ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीट्स, वॉइस कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, एंबीएंट लाइटिंग, बॉस 8 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम,वायरलेस चार्जिंग, मैग्नेट पैड जैसे सभी फीचर्स दिये गए हैं।

Hyundai alcazar 2024 इंजन

नई हुंडई अल्काजार में आपको दो इंजन ऑप्शन देखने को मिलने वाले हैं जिसमें 1.5 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन दिया गया है जो 160PS की पावर और 253Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है वहीं इसमें 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो 116PS की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

अल्काजार फेस लिफ्ट एसयूवी में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के विकल्प देखने को मिल जाते हैं। हुंडई का दावा है कि अल्काजार की माइलेज 17.5kmpl-20.4kmpl तक है।

Hyundai alcazar 2024 कीमत

न्यू गोल्ड हुंडई अल्काजोलेज फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत की बात करें तो इसमें आपको दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं। जिसमें इसके पेट्रोल टर्बो इंजन की कीमत 14.99 लाख रुपये लगभग रखी गई है। और इसके डीजल इंजन की कीमत 15.99 लाख रुपये के लगभग रखी गई है। यह इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत है।

Royal Enfield हक्की-बक्की गुल करने आई Jawa 42 FJ बाइक, 27bhp की पॉवर के साथ कंटाप look

Leave a Comment