Hero Splendor Plus : 2023 में धूम मचाने के बाद यह Hero की Bike अब 2024 में भी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एक लौती गाड़ी है यह गाड़ी युवाओं की भी पहली पसंद बनती जा रही है क्योकिं इस गाड़ी में आपको दमदार इंजन के साथ आधुनिकता भरे कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं इस गाड़ी का माइलेज भी टॉप क्लास का है जो बढ़ती पेट्रोल मांग और कीमत के हिसाब से सभी के बजट के अंदर आ जाती है।
इन्हें भी पढ़े :- Tesla Car की खटिया खड़ी करनी आ गई Xiaomi SU 7 जो अपने 800 Range के साथ मचा रही बबाल !
Table of Contents
Hero Splendor Plus गाड़ी की लुकिंग
2023 में हीरो स्प्लेंडर प्लस गाड़ी को युवाओं द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया। इस गाड़ी को गरीबों की रानी नाम देना गलत नहीं होगा। इस बाइक की लुकिंग और इसको चलाने पर काफी अच्छी आनंद की अनुभूति होती है इस बाइक को यदि मॉडिफाई करा दिया जाय तो यह बाइक royal एनफील्ड जैसी बाइक को टक्कर दे सकती है।
Hero Splendor Plus के फीचर्स (Features)
हीरो स्प्लेंडर प्लस में काफी अच्छे फीचर्स मिल जाते हैं इसमें आपको किक और सेल्फ दोनों देखने को मिलते हैं, ट्रांसमिशन मैनुअल , स्पीडोमीटर और ओडोमीटर Analogue प्रकार का , फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 9.8L , मिल जाती है इसकी बैटरी टाइप लेड एसिड , कर्ब वेट 112 kg , जिसकी लम्बाई 1052mm , चौड़ाई 720mm , ऊंचाई 2000mm , और हेडलाइट हैलोजन प्रकार की मिलती है।
Hero Splendor Plus गाड़ी का इंजन (Engine)
बात करें इस गाड़ी के engine की तो इसमें बहुत ही पावर फुल इंजन देखने को मिलता है। यह 97.2CC का 1 Cylinder एयर कूल्ड इंजन जो की 8.02 PS @ 800 RPM की MAX POWER और 8.5NM @ 6000 RPM का Max Torque जनरेट करती है इतने कम बजट में मेरे हिसाब से और कहीं आपको इससे अच्छी डील देखने को नहीं मिल सकती।
इन्हें भी पढ़े :- Launch हुई 2024 की Hyundai Creta N Line भारी पड़ने वाली है SUVs कारों पर जाने इसके कंटाप फीचर्स और कीमत
Hero Splendor Plus गाड़ी का माइलेज (Mileage)
Hero की सभी गाड़ियों 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 60-70 kmpl का माइलेज मिल जाता है लेकिन Hero Splendor Plus गाड़ी एक ऐसी डील हैं जिसमे आपको औसतन 80.6kmpl तक का माइलेज मिलता है। तो यदि आप ज्यादा माइलेज वाली बाइक लेना चाहते हैं तो आपको इसे खरीदना कोई घाटे का सौदा नहीं होगा।
Hero Splendor Plus गाड़ी की कीमत
इस गाड़ी की एक्सशोरूम कीमत (Ex-showroom) रु 75,291 – 77,876 हजार हो सकती है और इसकी On Road Price मेरे यहाँ 90 हजार रूपये है तो आपके शोरूम पर थोड़ा ऊपर नीचे हो सकती है।
Hero Spendor plus Alternative Bike
Hero Xtreme 125, Hf Deluxe, Bajaj Pulsar NS 200, Bajaj CT 125 X, Honda Livo, Honda SP 125, TVS Sports, TVS Star City Plus, BAJAJ PLATINA 110, BAJAJ PLATINA 100
Q. Splendor Plus गाड़ी की कीमत कितनी है?
Ans. इस गाड़ी की कीमत 80 – 90 हजार रूपये के बीच है।
Q. Splendor Plus गाड़ी कितने का माइलेज देती है?
Ans. हीरो स्प्लेंडर प्लस गाड़ी Hero की सबसे ज्यादा Mileage देने वाली बाइक है जो 80.6kmpl का माइलेज देती है।
Q. 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक कौनसी है ?
Ans. 2023 में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक Hero Splendor है जिससे अनुमान लगाया जा सकता है 2024 में भी इसी गाड़ी को पसंद किया जाना चिहिए क्योकिं हीरो की सबसे सफल बाइक रही है।