BYD Seagull EV 2024 Car : भारतीय बाजार में लगातार Ev (इलेक्ट्रिक) कारों का दौर चल रहा है ऐसे में हाल में आई BYD कंपनी पहले से मौजूद कंपनियों से आंगे निकलते हैं नजर आ रही है। इसी के चलते BYD द्वारा एक और छोटी कार BYD Seagull EV को लॉन्च करने का फैसला किया है। इस गाड़ी का सबसे बाद फीचर्स इलेक्ट्रिक एजेस्टेबल शीट मिल जाती है जो किसी गाड़ी में नहीं मिलता।
Table of Contents
तो यदि आपका छोटा परिवार है और आप कम कीमत में अच्छे फीचर्स वाली कार लेने की सोच रहे हैं तो आप इस गाड़ी के आगे Tiago ev और Tata Nano जैसी गाड़ियों को भूल जाएं। यह गाड़ी आपको कम कीमत पर 400km+ की Range के साथ मिलने वाली है तो चलिए इस आर्टिकल की मदद से इस गाड़ी के बारे में जानते हैं।
BYD Seagull EV कार फीचर्स हैं कंटाप
बात करें इस गाड़ी के फीचर्स की तो छोटी सी इसमें डिजिटल क्लस्टर 5 इंच की टच स्क्रीन रूटेट् वाली,कंपनी द्वारा कीमत को कम करने के लिए कुछ फीचर्स में कटोती की गई है जैसे सामने की ओर LED प्रोजेक्टर हेड लैंप , LED DRL,s मिलेंगे पर 360° कैमरा और पार्किंग सेंसर नहीं देखने को मिलने वाले है। लेकिन पीछे की तरफ पार्किंग कैमरा और पार्किंग सेंसर मिल जाते हैं। एलॉय व्हील्स 16 इंच के ट्यूब लेस टाएर बात करें इसकी साइज की तो लंबाई 3780mm, चौडाई 1715mm, ऊँचाई 1540mm मिल जाती है। इसका बूट 250 लीटर स्पेस के साथ मिलता है। 6 स्पीकर सेटप, 6 सेफ्टी ईयर बैग भी मिल जाते हैं।
BYD Seagull EV बैटरी और कीमत
आपको कैसी गाड़ी पसंद है तो में आपको बताऊंगा आपको कम पैसे में ज्यादा फायदा देने वाली गाड़ी लेनी चाहिए कम कीमत पर यह गाड़ी आपको दो वेरिएंट में मिलती है 300km(30kWh की बैटरी)और 405 km(38.8kWh की बैटरी) की रेंज में मिल जाती है इसे 30-80% चार्ज होने में 30 मिनिट का समय और फुल चार्ज होने में 1 घंटे से थोड़ा ज्यादा समय लग सकता है यदि इसके Slow चार्जर से चार्ज किया तो 6-7 घंटे का समय लग सकता है।
BYD Seagull EV Car Price and Launch Date
आपको बता दें की इस गाड़ी की कीमत आपके बजट से ज्यादा नहीं होगी क्योंकि इस कार की कीमत भारतीय मार्केट में 6-10 लाख तक होने वाली है लेकिन BYD कंपनी द्वारा भारत में इसके लॉन्च को लेकर कोई खबर नहीं दी गई है।
सारांश : इस गाड़ी के बारे में हम लोगों ने सब कुछ जाना इसकी कीमत के हिसाब से इस गाड़ी में कोई कमी नही हैं इसकी बैटरी, Range, Features में बिल्कुल भी कमी नहीं लग रही है तो आप इस गाड़ी को लॉन्च होते की खरीद सकते हैं यदि आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो नॉटिफिकेशन चालू कर लें। धन्यबाद