class="post-template-default single single-post postid-551 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive postx-page right-sidebar nav-float-right separate-containers header-aligned-left dropdown-hover featured-image-active" itemtype="https://schema.org/Blog" itemscope>

आ गया फॉर्चुनर का बाप Tata Harrier Dark Edition 2024 कीमत और फीचर्स हैं कुछ इस प्रकार इसे जानने के बाद हो जायेंगे इसके फैन

Tata Harrier
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ये भी पढ़े :-Hero Splendor Plus को क्यों 2023 से सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है? क्या कुछ खास बात है इस Bike की

Tata Harrier 2024 : सबसे ज्यादा भारतीय मार्केट में लगातार इलेक्ट्रिक कारों पर जोर दिया जा रहा है लेकिन वहीं टाटा कंपनी की एक अलग ही पहचान है चाहे कितनी भी गाड़ी आ जाए पर जो फीचर्स और कीमत बेस price पर टाटा द्वारा दिये जाते हैं ऐसा कोई भी कंपनी नहीं कर सकती। इस गाड़ी में आपको बेस price पर प्रीमियम लुक वाले एलॉय व्हील्स आ जाते हैं।

Tata Harrier Dark Edition Modal की लुकिंग

टाटा हैरिएर ने अपनी इस गाड़ी को कुछ इस प्रकार डिजाइन किया है की इसमें आपको कहीं भी सिल्बर या वाइट कलर नहीं देखने को मिलने वाला है यह गाड़ी पूरी की पूरी ब्लैक फिनिसिंग कलर में मिलने वाली है। इसके फ्रंट में आपको फुल बॉडी कनेक्ट DRL,s मिलने वाला है ग्रिल न्यू शेप में मिलने वाला वाला है।

Tata Harrier कार के फीचर्स

बात करें इस गाड़ी के फीचर्स के बारे में तो आपको इसमें पनेरोमिक सन रूफ, LED DRL,s , हेड लाइट LED, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कोक्लस्टर जिसमें ओडोमीटर,टेकोमेटर, 10 इंच की इंफोटेनमेंट् टच स्क्रीन,एंड्रॉयड फीचर्स, मोबाइल कनेक्विटी, ब्लूटूथ कनेक्विटी,360° कैमरा, साउंड सिस्टम, पॉवर विंडोव, फेबरीक शीट, छोटा स्क्रीन, LED हेड लैंप और फॉग लैंप, 17 इंच के एलॉय व्हील्स, फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक, ग्राउंड क्लीयरनेस 205mm, स्टेरिंग व्हील्स टेलिस्कोपिक एडजस्टमेंट, वॉइस कमांड फीचर्स तो इसमें आपको कोई भी फीचर्स के मामले में कमी नही आने वाली है।

Tata Harrier कार का इंजन

इस गाड़ी का इंजन केवल डीजल में आता है जिसकी पॉवर 2000cc की है जो 170bhp की पॉवर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसकी फ़्यूल कैपेसिटी 50 लीटर के अराउंड आ जाती है। इसका बूट स्पेस 440 लीटर का मिल जाता है तो काफी बड़ा स्पेश है।

Tata Harrier कार सेफ्टी फीचर्स

बात की जाय इस गाड़ी के सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें आपको 6 ईयर बैग, 360° कैमरा, फ्रंट में सेंसर और बैक में कैमरा के साथ पार्किंग सेंसर भी मिल जाते हैं।

Tata Harrier कार की कीमत

आपके मन में एक बात तो आती होगी की सारा कुछ जान लेने के बाद इस गाड़ी की कीमत कितनी होगी तो आपको बात दे की इसका ex-showroom कीमत Rs15.5-31.50लाख तक जाती है। क्योकि टाटा द्वारा बहुत सारे वरिएन्ट पर इस गाड़ी को लॉन्च किया गया है

Tata Harrier 1

Tata Harrier कार का माइलेज

टाटा की इस गाड़ी जा माइलेज ज्यादा अच्छा तो नही हैं पर इसके डीजल इंजन के हिसाब से 16-20kmpl का माइलेज अच्छा माना जा सकता है।

Leave a Comment