class="post-template-default single single-post postid-1516 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive postx-page right-sidebar nav-float-right separate-containers header-aligned-left dropdown-hover featured-image-active" itemtype="https://schema.org/Blog" itemscope>

KTM जैसी बाइक को टक्कर देगा, BMW Electric Scooter कीमत और फीचर्स उड़ा देंगे आपके होश, इतनी होगी पॉवर

BMW Electric Scooter
BMW Electric Scooter
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BMW Electric Scooter: भारतीय मार्केट में BMW ने अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है इस इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत 14.90 लाख रुपये किन रखी गई है। जानते हैं इस आर्टिकल की मदद से।

Google Pixel 9 Pro 5G स्मार्टफोन भारत एंट्री कंफर्म, 50MP सेल्फी कैमरे के साथ मिलेंगे कड़क फीचर्स

BMW के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम BMW CE 04 रखा गया है। इस स्कूटर की रेंज 130km के लगभग देखने को मिलने वाली है। BMW कार का सपना सभी का होता है लेकिन अब मार्केट में BMW इलेक्ट्रिक स्कूटर भी आ गया है तो चलिए इसके फीचर्स और बैटरी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

BMW Electric Scooter में मिलने वाले फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में चार LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प, LED हेड लाइट LED इंडिकेटर आते हैं जो इसे बहुत ही शानदार लुक देते हैं। वहीं 10.25 इंच की डिजिटल TFT टच स्क्रीन डिस्प्ले मिल जाती है। जिसमें ब्लूटूथ कनेक्विटी, एंड्रॉइड स्मार्टफोन कनेक्विटी, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, USB पोर्ट सेफ्टी के साथ, सभी प्रकार के इंडिकेटर और मोड़ उपलब्ध हैं।

BMW Electric Scooter 1

BMW इलेक्ट्रिक स्कूटर में 15 इंच के ट्यूब लेस टायर दिया गए हैं। डुअल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम के साथ मोनो सस्पेंशन देखने को मिलता है। स्कूटर की साइज ज्यादा होने के कारण 231kg का कर्व वेट देखने को मिलता है।

BMW Electric Scooter की बैटरी पॉवर और चार्जिंग टाइम

सबसे ज्यादा महत्व पूर्ण इलेक्ट्रिक स्कूटर में उसकी बैटरी होती है जिसके बारे में जानना जरूरी होता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 8.5kWh की बैटरी मिलती है। जो 42PS की पॉवर 4900 rpm पर और 62 Nm का टोर्क 1500 rpm पर जनरेट करने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 120kmph और 231kg का कर्व वेट मिलता है। बैटरी को 0-80% चार्ज होने में 3 घंटे 30 मिनिट का टाइम लगता है। स्कूटर की पॉवर तगड़ी होने के कारण 0-50 की स्पीड 2.6s में पकड़ लेती है। तो इसे ध्यान से चलाना होगा क्योंकि इसका बजन भी ज्यादा है।

BMW Electric Scooter की कीमत

आपको बात दें की इस स्कूटर को खरीदना सबकी बस की बात नहीं है लेकिन जानकारी के लिए यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 14.90 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर आता है। जो हमारे लिए काफी ज्यादा कीमत हो जाती है। इसमें आपको ब्लैक और वाइट दो कलर मिल जाते हैं।

सारांश: इस आर्टिकल में हमने BMW Electric Scooter CE 04 के बारे में जाना यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो फॉलो करें। धन्यवाद!

Leave a Comment