Vivo Y200 Pro 5G Phone लॉन्च हुआ 3D कर्व डिस्प्ले 44W चार्जर, 120Hz रिफ्रेश रेट 64MP कैमरा और 128GB स्टोरेज के साथ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vivo Y200 Pro : बढ़ती हुई आधुनिकता के कारण लगातार AI फीचर्स के साथ 5G फोन को लॉन्च किया जा रहा है। इसी के चलते Vivo को पसंद करने वाले ग्राहकों कर लिए एक और शानदार खुशखबरी आई है विवो ने अपना Vivo Y200 Pro मार्केट में लाकर धमाल ही मचा दिया है।

गलती से भी नहीं खरीद लेना Google Pixel 8a नया आया हुआ Phone जाने का हैं इसके फीचर्स

इस फोन में 3d कर्व डिस्प्ले के साथ 64MP कैमरा, 44W चार्जर, 5000mAh की बैटरी, IP54 सेर्टिफिकेशन देखने को मिल रहा है।

यदि आप भी Vivo का एक शानदार फोन खरीदने प्लान बना रहे हैं तो आपको इस फोन की और देखना चाहिए तो चलिए हम बिना किसी देरी के इस आर्टिकल द्वारा फोन का रिव्यू करते हैं।

Vivo Y200 Pro Phone के फीचर्स

बात करें इस फोन के फीचर्स के बारे में इसमें आपको 3d कर्व एमोलिड डिस्प्ले के साथ पानी से बचाव के लिए IP54 का सेर्टिफिकेशन, बैक में गोरिला ग्लाश 3 का प्रोटेक्शन, एंड्रॉइड 14 का अपडेट, हैंडसेट, USB केबल, सिम इजेक्ट् टूल, व वारंटी कार्ड के साथ केस भी देखने जो मिल जाता है।

Vivo Y200 Pro 5G Phone के स्पेसिफिकेशन

Processer : Vivo के इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 695 वाला Octa Core प्रोसेसेर जो की 2.2GHz पर बेस है, इस प्रोसेसेर पर यह फोन काफी अच्छी परफॉर्मेंस देता है। बात करें यदि स्टोरेज की तो 8GB Rom और 128GB Ram के साथ आता है इसमें आपको 8 GB स्टोरेज एक्सपेंडबल का ओपशन भी मिल जाता है।

Camera : इसमें आपको बैक में 2 कैमरा सेटप् देखने को मिलता है जिसमे 64MP का (प्राइमरी कैमरा) और 2MP का कैमरा देखने को मिलता है। इसमें आपको 16MP का सेल्फी कैमरा भी देखने को मिल जाता जो काफी अच्छी फोटो निकालने में सक्षम है।

Battery : इसमें आपको 5000mAh बैटरी के साथ 44W के साथ जल्दी चार्ज का ओपशन भी देखने को मिल जाता है। इसकी बैटरी परफॉर्मेंस काफी अच्छी होने वाली है बैटरी की बजह से बजन 183g है लेकिन यह फोन देखने में काफी प्रीमियम और स्लिम दिखाई देता है।

Display : विवो के इस फोन 6.78 inch की 3d कर्व AMOLED डिस्प्ले पंचहॉल कैमरा के साथ IP54 सेर्टिफिकेशन जो की पानी से आपके फोन की रक्षा करता है।

Tata Harrier EV : 2024 में Launch होने जा रही इस एलेक्ट्रोनि कार की कीमत और फीचर्स देख सभी रह गए दंग…. 

Vivo Y200 Pro 5G फोन की कीमत

आपको इस Phone की कीमत के बारे में बताये तो अभी हाल में Flipcart इस फोन की कीमत 24,999 रुपये यदि आप इसे Axis क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 1250 रुपये की छूट मिल शक्ति है।

Leave a Comment