Tata Curvv Launch Date in India, Tata Curvv price in India, Tata Curvv
Tata Company ने फिर एक बार दिखाया की क्यों वो सभी company से बेहतर है 2024 के शुरू होते ही टाटा ने Bharat Mobility Global Expo 2024 में इस कंपनी ने Tata Curr कार को Show किया है।ऐसा पता चला है की Tata Curvv Price 10.5 Lakh (Expected) हो सकती है।
Table of Contents
Tata curvv Launch in India
टाटा ने अपनी नई कार का Base Model सभी के सामने Showcase कर दिया और ऐसा बोला जा रहा है की इस कार को टाटा कंपनी द्वारा April 2024 तक Launch कर दिया जाएगा। इस कार को लांच होने में थोड़ा Time लग सकता है तो तैयार रहे यदि आपको Tata Curvv Suv खरीने का प्लान है तो।
Read : Hero Xtreme 125R: Bike को लेने का मन बना रहें हैं तो आपको ये जानना है बेहद जरुरी…
Tata Curvv Price 10.5 Lakh (Expected): कीमत
भारत में ये सवाल सबसे ज्यादा पूछा जाता है Tata Curvv Price in India तो दोस्तों आपको बता दे की इस कार की कीमत अभी तक finally तो नहीं बताई गई है लेकिन आप ये मान के चलिए इसकी Tata Curr Launching Price 10.5 लाख रुपये तक हो सकती है।
Tata curvv Specifications
Fuel Type – Petrol
Transmission – Manual
Max Power – 113.42bhp@3750rpm
Max Torque – 260Nm@1500-2750rpm
Engine Displacement – 1498 cc
Dimensions(L*W*H) – 4308*1810*1630 mm^3
Engine Type – 1.5L CRAIL
No Of Cylinders – 4
Gear Box – 6-Speed MT
Drive Type – 2WD
Seating Capacity – 5
Boot Space – 422 Liters
Wheelbase – 2560mm
Variants Price – Rs. 10.50 Lakh
Tata Curvv Design
Tata Curvv Design की बात करें तो टाटा की तरफ से बहुत की शानदार स्टाइलिश डिज़ाइन होने वाला है इसका फ्रंट थोड़ा EV के जैसा नजर आये वाला है। इसमें आपको Sporty looks के साथ – साथ मस्कुलर व्हील भी देखने को मिल जाता है। इसके आगे पीछे आपको कैमरा भी देखने को मिलता है, दो पार्किंग सेंसर्स भी दिए गए हैं लेकिन यह कार आपको पीछे से थोड़ी उठी हुई नजर आ सकती है फ़्लैश टाइप के टू हैंडल भी दिए गए है यदि बात करें इस गाड़ी के बैक साइड की तो आपको इसमें बैक कैमरा के साथ – साथ बैक सेंसर्स भी देखने को मिल जाते हैं।
Tata Curvv Color
यदि बात करें टाटा की कार के कलर बेरिएंट की तो अभी फ़िलहाल टाटा कंपनी द्वारा टेस्टिंग के लिए केवल इसमें रेड कलर ही दिखाई देने वाला है।
Tata Curvv Car Features
टाटा कंपनी द्वारा Tata curvv में कई सारे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं यदि बात करें इस कार के फीचर्स की तो हमें इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेटिक कंट्रोल ,360 कैमरा , कई सरे सेंसर्स , टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एलईडी हेड लाइट देखने को मिल जाती है।
Tata Curvv Engine
ज्यादा कुछ जानकारी तो दी नहीं जा सकती क्योकि टाटा ने सिर्फ इस कार का मॉडल पेस किया है लेकिन यदि कंपनी द्वारा कोई बदलाव नहीं किये जाते हैं तो जैसा की आपको पता है टाटा की गाड़ियों में आपको Ev , पेट्रोल , डीजल सिस्टम मिलता है इसका इंजन Max Torque – 260Nm@1500-2750rpm पर बना हुआ है जो की पेट्रोल के यूज़ के लिए बेहतर है।
Tata Curvv FAQ
- Tata Curvv का Mileage कितना है?
Ans. पहले से कुछ कहना ठीक तो नहीं है लेकिन फिर भी इसका माइलेज 16-18/L तक हो सकता है।
- Tata Curvv की कीमत कितनी है?
Ans. इसकी कीमत लगभग 10 लाख 50 होने वाली है। लेकिन इसकी On Road Price में अंतर देखने
को मिल सकता है।