Bullet को फैल करने आई Yezdi Roadster 2024 बाइक मिलेगा दमदार इंजन

Yezdi Roadster 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Yezdi Roadster 2024: इंडियन मार्केट में Royal Enfield जैसी दमदार इंजन वाली बाइक को भी नहीं लाता है। लेकिन आज हम आपको ऐसी बाइक के बारे में बताने का रहे हैं जिसमें दमदार 300cc इंजन के साथ स्टाइलिश डिजाइन देखने को मिलती है।

यदि आप भी अपने लिए कोई नई लुकिंग वाले बाइक की तलाश में हैं तो आपको Yezdi Roadster बाइक एक अच्छा विकल्प हो सकती है। तो चलिए विस्तार से जान लेते हैं इस बाइक के बारे में।

Yezdi Roadster 2024 की स्टाइलिश डिजाइन

आपको बता दें कि इस बाइक में काफी बारीकी से काम किया गया है। और बाइक को आकर्षक डिजाइन दी गई है। बाइक में प्रीमियम डिजाइन के alloy wheels, Dual Silencer, Metal Body, around shep headlight के साथ केवल साइड स्टैंड का ओपशन मिलता है।

Yezdi Roadster 2024 में मिलने वाली इंजन पॉवर

बाइक के इंजन को देखा जाए तो इस बाइक में दमदार 334cc का 4 स्ट्रोक single cylinder ऑयल कूल्ड इंजन मिल जाता है। जो 29bhp की पॉवर और 29Nm का टोर्क जनरेट करता है। जो रॉयल एनफील्ड के इंजन से तगड़ी पॉवर वाला इंजन बताया जा रहा है। इसे 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ गया है।

Yezdi Roadster 2024 बाइक क्लेम करती है इतना माइलेज

Yezdi की यह बाइक दमदार इंजन पॉवर के साथ आने वाली मस्कुलर बाइक है। इस बाइक में ज्यादा पॉवर का इंजन होने की बजह से इसमें 30-35 kmpl का माइलेज देखने को मिलता है। वहीं बात करें फ़्यूल टैंक कैपेसिटी की तो इसमें 12.5 लीटर की टैंक मिल जाती है।

Yezdi Roadster 2024 बाइक फीचर्स

बाइक में आपको स्टाइलिश लुक के साथ अच्छे फीचर्स मिल जाते हैं इसमें एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, हेलोजन इंडिकेटर, डिजिटल मीटर कंसोल, डिजिटल टेकोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर देखने को मिलता है। इसके मीटर कंसोल में फ़्यूल इंडिकेटर, मोड़ इंडिकेटर, स्पीड जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।

READ MORE: Hunter को टक्कर देने आई Yamaha XSR 155 बाइक, 50 kmpl का माइलेज

बाइक में हज़र्ड के साथ फ्रंट में डुअल चैनल ABS के साथ सिंगल डिस्क ब्रेक मिलता है। वहीं रियर में डुअल सस्पेंसन और सिंगल डिस्क ब्रेक देखने को मिलता है।

Yezdi Roadster 2024 बाइक की कीमत

बात करें दमदार इंजन पॉवर और स्टाइलिश लुक वाली Yezdi Roadster Bike Price की तो यह बाइक आपको 2.13 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर आने वाली है। जिसे आप 2.30 लाख रुपये की On Road Price पर खरीद सकते हैं।

तो किसी लगी आपको Yezdi Roadster 2024 की यह बाइक हमें कॉमेंट में जरूर बताये और हमसे जुड़ने के लिए ग्रुप जॉइन करें।

Letest post