Vivo अपनी v40 सीरीज अगस्त महीने में लॉन्च करने जा रहा है
इस Series में Vivo V40 5G और Vivo V 40 Pro 5G फोन आने वाले हैं
दोनों ही फोन के स्पेसिफिकेशन में थोड़ा अंतर देखने में आता है
6.7 इंच की कर्व अमोलिड डिस्प्ले, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, IP68 और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस
विवो v40 में 50MP+50MP रियर और विवो v40 प्रो में 50MP+50MP+50MP का रियर कैमरा
दोनों में 50 MP का सेल्फी कैमरा मिलने वाला है
Vivo V40 में Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर आना वाला है जबकि
Vivo V40 Pro में Snapdragon की जगह mediaTek का प्रोसेसर मिल सकता है
दोनों में 5500mAh की बैटरी और 80W का चार्जर जोड़ा गया है
फोन में स्टीरियो स्पीकर, NFC और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट मिलने वाला है
विवो V40 5G जी कीमत ₹33,000 और विवो V40 प्रो 5G की कीमत ₹42,000 के लगभग आ सकती है
25 हजार रुपये से कम कीमत पर DSLR कैमरे को फेल करने वाले phone
Learn more