यदि आप भी टाटा कंपनी की कार को पसंद करते हैं। तो नई Coupe SUV जल्द आने वाली है

BY: jankari2u.in

भारत में एंट्री लेगी TaTa Carvv जो की नये स्टाइल और फीचर्स के साथ सबका दिल जीत रही है।

TaTa की Curvv पेट्रोल,डीजल और इलेक्ट्रिक तीनों वेरिएंट में आने वाली है

यह कार एलईडी हेड लाइट कनेक्टिंग एलईडी DRLs के साथ बैक लुक भी शानदार होगा

कार में 10.25 इंच की डिजिटल इंफोटेनमेंट टच स्क्रीन और डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल मिलने वाला हैं।

गाड़ी में ऑटो कारप्ले, एडास फीचर्स के साथ 360° कैमरा और सभी सेंसर आने वाले हैं

इस SUV में एडवांस डिजाइन वाला पेनेरोमिक सनरूफ देखने की मिलने वाला है

इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन 130 Bhp की पॉवर और 200 Nm का टोर्क जनरेट करेगा। 

वहीं 1.5 लीटर का डीजल इंजन 115 bhp की पॉवर और 250Nm का टोर्क जनरेट करेगा। दोनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल DCA गियर बॉक्स मिलने वाला है 

इस गाड़ी को बहुत जल्द 12-15 लाख रुपये की कीमत पर India में लॉन्च किया जा सकता है जो 5 स्टार सेफ्टी कार होगी। 

Tata Carvv की नींव हिला देगी 450 km रेंज वाली नई MG Cloud EV गाड़ी फीचर्स और लुक होगें लक्जरी, वो भी आपके बजट में