POCO C65 अब तक का सबसे सस्ता फोन Ai फीचर्स वाला मिल रहा है।

BY: jankari2u.in

इतनी कम कीमत पर मिल रहे धांसू फीचर्स कुछ इस प्रकार

6.74 इंच की HD+ डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 90 हाई रिफ्रेश रेट

एंड्रॉइड 13 पर बेस Mediatek Helio G85 ऑक्टा-कोर 2 GHz प्रोसेसर

रियर में ट्रिपल Ai कैमरा 50MP प्राइमरी+Ai लेंस+2MP का माइक्रो कैमरा , 8MP का सेल्फी Ai कैमरा

कैमरा फीचर्स में Ai पोर्ट्रेट, 50MP मोड़, नाइट मोड, फिल्टर मोड़ और 1080P तक वीडियो रिकॉर्डिंग

5000mAh की बैटरी जिसे पॉवर देने के लिए 18W की चार्जिंग मिल जाती है।

साइड मोंटेड फिंगरप्रिंट के साथ 8.09mm थिकनेस 192 ग्राम वजन मिल जाता है।

4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 1 टीबी एक्सपेंडेबल सपोर्ट के साथ

इस स्मार्टफोन को ₹6,799 में खरीदने के लिए आपको Flipkart पर विजिट करना होगा। 

होंडा ने पेस किया 2024 का राजा Honda (Rizta) Electric Scooter सभी हैं इसके आगे फीके