Oppo अपने K सीरीज का Oppo K12x 5G फोन को लॉन्च करने जा रहा है

BY: Jankari2u.in

ओप्पो के इस फोन में आने वाले फीचर्स ने किया निराश 

ओप्पो इस फोन में 6.67 इंच की IPS 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले देगा 

बैक में 50 MP+2MP का कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है

फोन में एंड्रॉयड 14 पर कलर OS ऑपरेटिंग सिस्टम मिलने वाला है

फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है जो इस कीमत पर ठीक नहीं है 

फोन में 6/8GB रैम व 128/256GB स्टोरेज मिल सकती है। 

5100mAh की बैटरी और 45W का चार्जर दिया गया है

फोन की कीमत 14-15 हजार रुपये जी लगभग मान सकते हैं। इस फीचर्स पर यह फोन खरीदना फायदेमंद नहीं है।

ओप्पो का यह फोन 29 जुलाई को लॉन्च होने वाला है। लीक में दिखाये फीचर्स को ठीक करने की जरूरत