Vivo Y300 5G में का है खास जानें? 80W चार्जिंग और दमदार प्रोसेसर

Vivo Y300 5G में का है खास जानें? 80W चार्जिंग और दमदार प्रोसेसर के साथ भारतीय मार्केट में ली एंट्री। वो निर्माता वीवो स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सबसे बड़ी मोबाइल मैन्युफैक्चरर कंपनी बन चुकी है इस कंपनी द्वारा बहुत ही दमदार प्रोसेसर शानदार क्वालिटी कैमरा क्वालिटी से भरपूर 5G smartphone को इंडियन मार्केट में लाया जाता है।
इसी के चलते Vivo y200 smartphone की सक्सेसर के बाद अब Vivo Y300 smartphone स्मार्टफोन को नए अपडेट साथ लांच किया है तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं.
Vivo Y300 5G Display
Vivo के नए स्मार्टफोन फीचर्स की बात करें तो फोन में शानदार क्वालिटी की 6.67 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, वही new vivo smartphone में 1800 निट्स पिक ब्राइटनेस भी मौजूद है जो आपकी विजिबिलिटी को बेहतर बनाती है। phone को स्मूथनेस प्रदान करने के लिए 120hz रिफ्रेश रेट दिया गया है।
Vivo y300 launch से पता चला है कि इसमें दमदार परफॉर्मेंस वाला Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट दिया गया है।
Vivo Y300 5G Camera
Vivo Y300 smartphone में रियर कैमरा सेटअप के साथ 50 मेगापिक्सल का sony IMX882 प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल portrait lens मौजूद है। साथ ही 32 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है।
Vivo Y300 5G Battery
स्मार्टफोन में चार्जिंग पेरफॉमेंस के लिए शानदार क्वालिटी की 5000 mAh बैटरी है जिसे चार्ज करने के लिए 80W की fast चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। जो इसका हाई लाइट फीचर्स है।
Vivo Y300 में क्या है? नया देखें डिटेल्स
स्मार्टफोन खास बदलाव की बात करें तो Vivo y200 से अलग look देने का प्रयाश किया गया। phone में फ्लैट शेप कैमरा डिजाइन के साथ IP64 रेटिंग दी गई है जो पहले IP54 थी। वही स्मार्टफोन में अपग्रेड एंड्रॉयड 14 वाला फास्ट प्रोसेसर भी सपोर्ट करेगा है.
Vivo Y300 5G Price
स्मार्टफोन को हाल ही में 21 नवंबर को लांच किया गया है। जिससे Vivo Smartphone को पसंद करने वाले काफी खुश नजर आ रहे हैं। क्योंकि इस Smartphone की प्राइस रेंज बजट के हिसाब से रखी गई है स्मार्टफोन में आपको अलग-अलग कलर ऑप्शन के साथ 8GB+128GB वेरिएंट ₹21,999 में और 8GB+256GB वेरिएंट ₹23,999 में मिल रहा है। जिसे ऑफर साथ 20 हजार से का कीमत पर अपना बना सकते हैं।
Telegram Group | Join Now |
Home Page | Click Here |
Whats Apps | Click Here |
New Phone Launch India | Click Here |