
TVS Sport BS6: टू व्हीलर सिग्मेंट में काफी सारी बाइको को लॉन्च किया जा रहा है। लेकिन जो लोग मिडिल क्लास से आते हैं उनके के लिए ज्यादा माइलेज और कम कीमत वाली बाइक की जरूरत होती है। तो यदि आप भी 1 लीटर पेट्रोल में 90 kmpl का माइलेज देने वाली बाइक खोज रहे हैं। तो आपको New TVS Sport BS6 2024 बाइक के साथ जाना चाहिए।
इन्हें भी पढ़े: Vivo Y200 Pro 5G Phone लॉन्च हुआ 3D कर्व डिस्प्ले 44W चार्जर, 120Hz रिफ्रेश रेट 64MP कैमरा और 128GB स्टोरेज के साथ
TVS कंपनी भारतीय मार्केट की दूसरी टू व्हीलर सिग्मेंट निर्माता कंपनी है। जो गरीबों के हित में 1 लाख रुपये से कम कीमत पर दमदार इंजन वाली बाइक ले कर आई। तो चलिए विस्तार से इस बाइक के बारे में जान लेते हैं। कंपनी भारतीय मार्केट की दूसरी टू व्हीलर सिग्मेंट निर्माता कंपनी है। जो गरीबों के हित में 1 लाख रुपये से कम कीमत पर दमदार इंजन वाली बाइक ले कर आई। तो चलिए विस्तार से इस बाइक के बारे में जान लेते हैं।
TVS Sport BS6 बाइक इंजन
टीवीएस की bs6 बाइक में इसके माइलेज के हिसाब से इंजन पॉवर अच्छी मिल जाती है। 109.7cc का 1 सिलेंडर 4 स्ट्रोक ईयर कूल्ड फ़्यूल इंजेक्शन वाला इंजन मिल जाता है। जो 8.18bhp की पॉवर और 8.7Nm का टोर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसे मैनुअल 4 गियर के साथ जोड़ा गया है।
TVS Sport BS6 बाइक माइलेज

TVS की स्पोर्ट गाड़ी के ज्यादा माइलेज किसी और गाड़ी में नहीं देखने को मिलता है। यह गाड़ी 1 लीटर पेट्रोल में 90 kmpl तक माइलेज दे देती है। इसकी फ़्यूल टंकी कैपेसिटी 10 लीटर की मिल जाती है।
TVS Sport BS6 बाइक फीचर्स
इस बाइक को बजट फ्रेंडली बनाने के लिए इसके कुछ फीचर्स में कटोती की गई है। स्पोर्ट बाइक में एलईडी हेड लाइट की जगह हेलोजन प्रकार की हेड लाइट और DRLs मिलते हैं। वहीं इसमें एनालॉग इंस्ट्रुमेंट कंसोल देखने को मिलता है। बाइक में स्मार्ट फीचर्स नहीं मिलते है।
लेकिन इसमें एलॉय वव्हील्स के साथ सिंगल सीट मिलती है। इसकी सीट हाइट 790mm, 112 kg का कर्ब बेट मिलता है। सेल्फ और किक दोनों ओपशन के साथ आती है।
TVS Sport BS6 बाइक कीमत
TVS स्पोर्ट बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 67,000-75,000 रुपये है। वहीं इसकी इंदौर ऑन रोड़ कीमत 70,000 रुपये के लगभग है। इसमें आपको 8 कलर और दो वेरिएंट मिल जाते हैं। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 72,000 रुपये है।
TVS Sport BS6 Alternatives
टीवीएस स्पोर्ट को टक्कर देने वाली बाइक- Bajaj Platina 100, Hero HF Deluxe, Hero Splendor Plus, TVS Radeon, TVS Star City+, Bajaj Platina 110, Honda Shine, TVS Raider 125, Honda Shine 100, Hero Splendor Plus Xtec.