
अगर आप भी अपने लिए कोई पहली कार खरीदना चाहते हैं और आपका बजट काफी कम है तो आज हम आपके लिए शानदार लुक वाली कार के बारे में बताने वाले हैं Tata Tiago 2025 आपके परिवार को कम बजट में एक शानदार साथी बनायेगी। तो यदि आप भी अपने लिए कम कीमत में ज्यादा माइलेज साधारण सर्विस और सभी फीचर्स से लैस Car को खरीदना चाहते हैं तो आप टाटा टियागो 2025 Caar के बारे में सोच सकते हैं।
Highlighted features
- कार का बजट काफी कम रखा गया है।
- कार में आपको 1199 सीसी का सिलेंडर दिया गया है।
- कार सभी आधुनिक फीचर्स से लैस है।
- कार में काफी सस्ते EMI प्लान भी उपलब्ध हैं।
डिजाइन और लुक्स की डिटेल्स
टाटा टियागो को इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि इसको देखने पर यह बिल्कुल मॉडर्न जमाने की रानी लगती है इसमें सामने की तरफ बम्पर के साथ शानदार लाइटिंग दी गई है वहीं इसके पीछे साइड टियागो लोगो के साथ शार्प एंटीना और डिफोगर भी मौजूद हैं।
1199 cc इंजन देता है मोंस्टर पॉवर
इस गाड़ी में आपको काफी दमदार इंजन दिया गया है इसमें आपको 1199 सीसी का इंजन मिलता है जो 80.4 bhp की पावर और 111.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है इसमें आपको मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन देखने को मिल जाते हैं। Caar का इंजन पावरफुल होने के कारण इससे आप कैसे भी रास्ते या कितनी भी लंबी दूरी तय कर सकती है यह कार आपको सीएनजी या पेट्रोल दोनों वेरिएंट्स में उपलब्ध होती है।
Tata Tiago 2025 में मिलते हैं आधुनिक फीचर्स
टाटा टियागो फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको दमदार इंजन पावर के नई टेक्नोलॉजी वाले डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर नई स्टेरिंग और कंफर्टेबल सीट के साथ सभी फीचर से लैस है।
स्टैंडर्ड फीचर्स:
- पावर स्टीयरिंग
- पावर विंडो फ्रंट
- एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम
- एयर कंडीशनर
- ड्राइविंग ईयरवेज
- पासिंग एयर बैग
- ऑटोमेटिक क्लाइमेट
- एलॉय व्हील्स
- मल्टी फंक्शनिंग स्ट्रिंग
इतने सारे फीचर्स आपको कम बजट में मिलने की संभावना और कहीं नहीं है तो टाटा टियागो 2025 एक बेहतर विकल्प है।
मिलेंगे बेहतर सुरक्षा फीचर्स और सेफ्टी
Tata Tiago 2025 Sefty features की बात करें तो इसमें आपको शानदार ईयर बैक फैसिलिटी के साथ फ्रंट में वेंटीलेटर डिस्प्ले किए गए हैं वहीं इसके सस्पेंशन को देखा जाए तो इसमें मेक परसों ट्रस्ट सस्पेंशन भी मौजूद है जो आपको ओवर खबर रास्ते में स्मूथ राइटिंग का अनुभव देते हैं वहीं इसके फ्रंट और रियल में 15 इंच के एलॉय व्हील्स ट्यूबलेस टायर मौजूद है।
टाटा टियागो 2025 की डाइमेंशन डिटेल
टाटा टियागो डाइमेंशन की बात करें तो इसमें आपको 265 लीटर का बूट स्पेस और 5 सीटिंग कैपेसिटी 163 एमएम की ग्राउंड क्लीयरेंस मिलती है वही इस गाड़ी के आकार को देखा जाए तो इसकी लंबाई 3860mm चौड़ाई 1735mm और ऊंचाई 1520mm की है।
प्राइस रेंज और एमी प्लान की जानकारी
Tata Tiago 2025 Price रेंज के बारे में बताएं तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.19 लाख रुपए है वहीं यदि आप इसे ऑन रोड खरीदते हैं तो इसकी कीमत 8.20 लाख से 8.35 लाख रुपये तक जाती है।
इसके emi प्लान की बात करें तो आप 1,75,000 डाउन पेमेंट देते हैं तो आपको इस गाड़ी के लिए ₹6,45,0000 का लोन होगा जो आपको 9.5 प्रतिशत की ब्याज दर पर रहेगा। यदि इसे 4 साल के लिए लेते हैं तो आपको प्रतिमाह 16,000 रुपए की किस्त जमा करनी होगी।
टाटा टियागो 2025 ऐसे परिवार या लोगों के लिए अच्छा विकल्प है जो एक नई कार खरीदना चाहते हैं और उनका बजट काफी कम है इतने कम बजट में सबसे शानदार फीचर्स और दमदार इंजन के साथ यह कार 26kmpl का माइलेज देती है।
डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी का मुख्य उद्देश्य आप तक जानकारी भेजना है। टाटा टियागो 2025 खरीदना चाहते हैं तो आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट या टाटा के डीलरशिप कंपनी से संपर्क कर सकते हैं।