Upcoming: 2025 में टाटा मोटर्स फिर एक बार अपनी इलेक्ट्रिक कार Tata Avinya Launch करने जा रही हैं जाने इसकी Range और Price

Tata Avinya : भारत में बढ़ते प्रदूषण को देख टाटा कंपनी मार्केट में अपनी छाप छोड़ने के लिए एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रोडक्शन कर रही और पेट्रोल डीजल से चलने वाले वाहनों में कमी कर रही है इसी के चलते 2025 में Tata एक बार फिर अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Tata Avinya लांच करेगा। इस गाड़ी को आने में टाइम भी लग सकता है अभी केवल इस गाड़ी मॉडल सो केस किया गया है। 

                                    टाटा की Avinya गाड़ी 3rd जनरेशन की गाड़ी रहेगी जो बिल्कुल इलेक्ट्रिक होगी इस गाड़ी की लेंथ काफी ज्यादा होती है और गाड़ी के अंदर काफी जगह देखने को मिल जाती है।

Tata Avinya Launch Date 

टाटा कंपनी की तरफ से इस गाड़ी को लांच करने की तारीख क्लियर तो नहीं की गई है लेकिन जहां तक पता चला है इस गाड़ी को फरवरी 2025 तक लांच किया जा सकता है।

Tata Avinya की कीमत 

इसकी कीमत 30 लाख से 40 लाख तक हो सकती है और इंतजार कीजिये तो 2025 तक पता चल जायगा की टाटा कंपनी इस गाड़ी को कितने बजट तक मार्केट में ला सकती है।

Tata Avinya गाड़ी में मिलते हैं खास फीचर्स 

इस गाड़ी की लम्बाई काफी ज्यादा है 4.3 मीटर  लगभग Creata गाड़ी की लम्बाई के जितनी है और एक खास बात इस गाड़ी के टायर बिल्कुल एजेस पे होते हैं बाहर निकले हुए नहीं दिखाई देते हैं इस गाड़ी में आपको इंजन कपार्ट मेन्ट काफी छोटा देखने को मिलता है क्योकि ये गाड़ी पूरी तरीके से इलेक्ट्रिक है तो पेट्रोल आदि के लिए स्पेस की आवश्यकता नहीं होती। इस गाड़ी रेंज 500 Km रखी गई है, 

Tata Avinya car Review

                                                                  इस गाड़ी के दरवाजे वटरफ्लाई की तरह खुल जाते हैं। इसमें आपको एक और फीचर्स काफी अच्छा देखने को मिल जाता है आपको जो AC गाड़ी के आगे देखने को मिलती थी बो अब इस गाड़ी में पीछे बैठने वाले के बगल में दिखने को मिलेगी जिससे पीछे बैठने वाला स्वयं Ac को एडजेस्ट कर सके।

इस गाड़ी में साइड मिरर की जगह कैमरा का उपयोग किया गया है और इन कैमरों की मदद से आप इसके अंदर बैठकर इसकी स्क्रीन में बाहर और साइड का देख सकते हैं 

                                         गाड़ी में साउंड सिस्टम काफी मजे दार मिलते हैं साउंड आपको सीट के बिल्कुल ऊपर देखने को मिलते हैं जिससे आपको आबाज क्लेअरली सुनाई दे।और इस गाड़ी में आपको फ्रंट सीट भी एडजेस्ट टेबिल देखने को मिलती है यह 30 डिग्री तक घूम सकती हैं जिससे गाड़ी से उतरने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

Tata Avinya Interior

अभी की नई गाड़ियों में आपको सभी में टच स्क्रीन देखने को मिलती है लेकिन लेकिन इस गाड़ी में ऐसा कुछ भी नहीं है इस गाड़ी में फ्रंट में आपको एक लाइन देखने को मिलेगी जिसमें आपको सभी नोटिफिकेशन सो होंगे और नेविगेशन के लिए गाड़ी के हैंडिल के ऊपर छोटी सी स्क्रीन देखने को मिल जाती है। इस हैंडल स्क्रीन में काफी सारे फीचर्स मिलते हैं जैसे ब्लूटूथ , वॉइस कमांड , स्पीड मीटर आदि देखने को मिलते हैं।

Tata Avinya Range and Charging

टाटा की इस गाड़ी में लगभग 500 km की रेंज के साथ यह गाड़ी 30 मिनिट में चार्ज हो जायगी।

हमारे बारे में 

Hello मित्रों मेरा नाम DINESH KUMAR KUSHWAHA है। में इस साइट का FOUNDER और मैनेज करता हु। बात करें इस साइट की खोज की तो मुझे ऑटोमोबाइल से संबधित खबरें पढ़ना और देखना काफी पसंद है जो मेरा बचपन से शौक रहा है लेकिन करीब दो साल से मुझे ऑटोमोबाइल क्षेत्र में और दिलजस्पी हुई और मैंने सोचा क्यों न मेरे द्वारा अर्जित किया गया ज्ञान आप सभी तक भेजा जाये तो मैंने फिर आप लोगो के लिए jankari2u.in की खोज की और अब आप सबकी सेवा में लगातार मेहनत करता रहूँगा। 

हम से या हमारे द्वारा लिखे गए content से आपको कोई भी परेशानी आती है या जानकारी को और अच्छे से लोगों तक भेजने का आइडिया है तो आप हमारे Contact page में जा कर हमसे संपर्क कर

Leave a Comment

Exit mobile version