Share price today : Mahindra समेत बेच दें ये 3 शेयर हो सकता है बड़ा घाटा!

Share price today : Mahindra समेत बेच दें ये 3 शेयर हो सकता है बड़ा घाटा!

Share price today : यदि आप शेयर मार्केट का अच्छा खासा था ध्यान रखते हैं और आपने इसमें अपना कुछ धनराशि को निवेश किया है तो आपको यह जानकर कर बेहद घाटा होने वाला है कि अक्टूबर दिसंबर 2024 तिमाही तिमाही रिपोर्ट को देखते हुए एक्सपर्ट का मानना है कि आपको बहुत नीचे बताए गए शेरों से बाहर निकल जाना चाहिए क्योंकि लगातार इसकी वृद्धि रुकती चली जा रही है।

ग्लोबल ब्रोकरेज फॉर्म सिटी ने अक्टूबर दिसंबर 2024 तिमाही नतीजे से पहले तीन आईटी कंपनियों के शेरों को बेचने की सलाह दी है इन कंपनियों के दिसंबर तिमाही के नतीजे जनवरी 2025 में जारी किए जाएंगे ऐसा शहर की ब्रोकरेज फॉर्म कोटक शहरों में 17% गिरावट की आशंका है लेकिन कंपनियों के बारे में टिप्पणी ज्यादा नेगेटिव नहीं है ब्रोकरेज फॉर्म नाम का मार्जिन के मूर्ति पर बेहतर संभावनाओं की तरफ भी इशारा किया है।

Share price today : Mahindra समेत बेच दें ये 3 शेयर हो सकता है बड़ा घाटा!

सिटी ने tata consultancy services, tech mahindra, और lti share को बेचने की सलाह दी है। और इसके मुताबिक 13 दिसंबर की क्लोजिंग के मुकाबले क्रमशः 13 फीसदी, 17 फीसदी और 14 फीसदी की गिरावट को लेकर आशंका है।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 16 दिसंबर को TCS 1.31% की गिरावट की गिरावट के साथ 4,415.20 रुपये पर बंद हुआ। जबकि टेक महिंद्रा का शेयर 1.16 फीसदी नीचे 1,775.55 रुपये पर पहुँच गया। इसके अलावा एलटीआई माइडेंटरी का शेयर 16 दिसंबर को 0.36 फीसदी ऊपर 6,738.45 रुपये पर बंद हुआ।

नोट:- jankari2u.in साइट पर दिया गया डेटा एक्सपर्ट के अनुमान से दिया गया है। कोई भी निर्णय लेने के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।

Telegram GroupJoin Now
Home PageClick Here
Whats AppsClick Here
New Phone Launch IndiaClick Here

Leave a Comment

Exit mobile version