Breaking
1 Jul 2025, Tue

Rule Change From 1st July: 1 जुलाई से बदले LPG, Adhar PAN Card, Railway, Tatkal Ticket, Bank के नियम

Rule Change From 1st July
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rule Change From 1st July: 1 जुलाई 2025 यानी आज से देशभर में कई बड़े बदलाव (New Rules 1 July 2025)  हुए हैं। इनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ सकता है। इन बदलाव आम आदमी से जुड़े हुए हैं। इन बदलावों में पैन कार्ड, रेलवे टिकट, एफडी या लोन ब्याज दर, क्रेडिट कार्ड और एलपीजी सिलेंडर शामिल हैं।

Rule Change From 1st July: 1 जुलाई से बदले LPG, Adhar PAN Card, Railway, Tatkal Ticket, Bank के नियम

रेलवे टिकिट होगी महंगी

रेलवे ने नॉन एसी और एक दोनों की टिकट को बढ़ाने का फैसला लिया वहीं तत्काल टिकट के प्राइस में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है वहीं बदलाव करते हुए यह भी बताया है कि अब आपको तत्काल टिकट बुक करने के लिए ओटीपी की आवश्यकता पड़ने वाली है यदि ओटीपी नहीं आती है तो आपकी तत्काल टिकट को कंफर्म नहीं किया जाएगा।

Pan Card के लिए आधार कार्ड

इनकम टैक्स को गुमला करते हुए पाया गया है इसके चलते इनकम टैक्स कंपनी ने पैन कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड खो गए थे जरूरी कर दिया है क्योंकि लोग सरकार को गुमराह करते हुए एक आधार से कई फर्जी कारोबार करते हैं।

ICICI ATM से कैश निकालना होगा महंगा

ICICI ATM से लेन देन हुआ महंगा 1 जुलाई से यदि आप एस एटीएम मशीन से एक महीने में लिमिट से ज्यादा काश निकलते हैं तो आपके प्रति ट्रांजेक्शन 23 का चार्ज देना होगा। एस एटीएम में आपको 5 ट्रांजैक्शन की लिमिट दी जाएगी।

HDFC क्रेडिट कार्ड पड़ेगा महंगा

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड को थर्ड पार्टी ऐप से जैसे फोन पर गूगल पर मैं उसे करते हैं तो आपको 1 दी चार्ज देना होगा। Rule Change From 1st July: 1 जुलाई से बदले LPG, Adhar PAN Card, Railway, Tatkal Ticket, Bank के नियम

आपको बता दें तो एलपीजी गैस सिलेंडर के नियमों में भी बदलाव करते हुए इसमें बढ़ोतरी देखने को मिली है जैसा कि आपको पता है एक हर महीने की पहली तारीख को तेल गैस आदि कंपनियां अपने प्राइस को रिवाइस करते हैं तो इसी के चलते इसमें भी बड़ोत्री देखने को मिली और सीधा इसका असर आम जनता की जेब पर पड़ा है।

Jankari2u.in आपको देता है ख़बरों का बिल्कुल नया अंदाज । गरमा-गरम  Breaking News Updates के साथ आपको मिलेंगे दिलचस्प EXCLUSIVE interview, साथ ही News स्पेशल, LIVE और भी बहुत कुछ। क्या है Viral होने वाली News की सच्चाई? ख़बर में ऐसा क्या था खास जो आप नहीं देख पाए? कोई भी ख़बर वायरल होने से पहले आप तक पहुंचेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *