Apache को पछाड़ने आई Honda Hornet 500 इसमें मिलते हैं लग्जरी फीचर्स और दमदार इंजन
New Enfield Meteor 350 2024 : रॉयल एनफील्ड सभी बाइक का राजा कही जाने वाली बाइक Royal Enfield Meteor 350 अपने दमदार इंजन और फीचर्स के मामले में सभी बाइक को पीछे छोड़ती है फिर चाहे KTM हो या अभी आई Bajaj की Bajaj Pulsar N400 भी नई आई Royal Enfield Meteor 350 से पीछे है फिर चाहे फीचर्स की बात हो या performance की।
आपका सपना भी Royal Enfield Bike को खरीदने का है तो आपको एक बार इस बाइक के बारे में जान लेना चाहिए।
Royal Enfield Meteor 350 के अपडेट Featurs
न्यू 2024 की रॉयल 350 में सामने की और विंड स्क्रीन, LED हेड लाइट, डिजिटल एनालॉग मीटर, ओडोमीटर डिजिटल, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, USB पोर्ट, न्यूटल इंडिकेटर, हज़ार्ड स्विच आदि लगभग सभी फीचर्स से लेश है यह बाइक।
Royal Enfield Meteor 350 बाइक का दमदार इंजन

रॉयल एनफील्ड बाइक अपने दमदार इंजन और पॉवर के लिए पहचानी जाने वाली बाइक है। इस बाइक में आपको 349cc का ईयर ऑयल कूल, सिंगल सिलेंडर, एलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन इंजन मिल जाता है जो 20.2BHP @6100RPM की पॉवर और 27Nm @4100RPM का टोर्क जनरेट करता है। यह 5 गियर बॉक्स के साथ एक्स्ट्रा पॉवर जनरेट करने में सक्षम है।
नई 2024 Royal Enfield Meteor 350 का माइलेज
इतना पॉवरफुल इंजन होने के बाद भी यह बाइक सबसे अच्छा माइलेज देती है 350cc और 5 गियर बॉक्स के साथ यह गाड़ी 1 लीटर में 32-35 kmpl (Approx) तक का माइलेज मिल जाता है जो इस पॉवर के साथ अच्छा माइलेज कहा जा सकता है। इसमें 15 लीटर की फ़्यूल कैपेसिटी भी देखने को मिल जाती है।
नई Enfield Meteor 350 के स्पेसिफिकेशन
आपको बता दें की रॉयल की इस बाइक में फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक, टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, 170mm का ग्राउंड क्लीयर रेंस, 191kg का कर्ब वेट, 765mm सीट हाईट आती है तो थोड़ी भारी होने के साथ साथ ऊँचाई भी थोड़ी ज्यादा देखने को मिलती है।
Royal Enfield Meteor 350 Price
इसके बारे में सारी बातें जान लेने के बाद सबसे ज्यादा जरूरी हो जाता है इसकी कीमत के बारे में जानना तो आपको बता दें इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत है बेस वेरिएंट की 2 लाख 5 हजार रुपये के लगभग तो वही इसके मीडियम वेरिएंट की कीमत 2,19,900 रुपये और इसके टॉप मॉडल की कीमत 2,30,000 रुपये तक हो सकती है।