
Renault Kiger 2025 भी तो दिन है मार्केट में आई हुई है और आते ही टाटा नेक्सों जैसी सव कंपनियों को टक्कर देते हुए एक पहली पसंद बन चुकी है क्योंकि इस कंपनी की गाड़ियों में बेहतरीन डिजाइन के साथ शानदार परफॉर्मेंस और माइलेज देखने को मिलता है।
आप किसी गांव या कस्बे से आते हैं और आप अपने लिए कोई बजट फ्रेंडली सव खोज रहे हैं वह भी हाईवे और को पार करती हो तो आपको इस लेख में अंत तक बने रहना चाहिए।
Renault Kiger 2025 डिजाइन
रेनॉल्ट किगर 2025 SUV को कुछ इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि यह सामने से देखने में बहुत ही डीसेंट सी नजर आती है इसमें आकर्षक डिजाइन वाली ग्रिल और शानदार हेडलाइट का कॉन्बिनेशन देखने को मिलता है वहीं इसके रियर साइड में शानदार डिफोगर शर्म एंटीना के साथ टेललाइट देखने को मिल जाती है।
पॉवर के मामले में अपर लेवल Renault Kiger 2025SUV
इंजन परफॉर्मेंस काफी दमदार देखने को मिल जाती है। जो एक पेट्रोल वेरिएंट है। इसका CNG मॉडल भी मौजूद है।
इसमें 999 सीसी का 3 सिलेंडर 1 लीटर का turbo लिक्विड कॉल इंजन दिया गया है जो 6250 आरपीएम पर 71 bhp की पावर और 96 नैनोमीटर का टॉर्क जनरेट करता है।
माइलेज में कंप्रोमाइज नहीं
Renault Kiger 2025 mileage के बारे में बताते चलें तो यह एसयूवी 5 सीटर के साथ आती है जिसमें आपको काफी दमदार पावर देखने को मिल जाती है वही ऐसा भी नहीं है कि इसमें पावर ज्यादा और फीचर्स ज्यादा होने के कारण इसकी चाल में कोई कमी की गई हो यह SUV आपको 21kmpl का माइलेज भी निकाल देती है जो इसका एक मोस्ट हाइलाइटेड फीचर्स है।
नई टेक्नोलॉजी फीचर्स के साथ इंटीरियर भी है काफी शानदार
मॉडर्न जमाने की रेनॉल्ट किगर 2025 एसयूवी के इंटीरियर को देखा जाए तो काफी मिनी मिलिस्टर्ड डिजाइन के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। वही कुछ एलिमेंट्स ऐसी भी हैं:-
- पावर स्टीयरिंग
- पावर विंडो फ्रंट
- एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम(ABS)
- एयर कंडीशनर
- ड्राइवर बियर बैग्स
- पैसेंजर एयरबैग
- ऑटोमेटिक क्लाइमेट
- एलॉय व्हील्स
- मल्टी फंक्शनल
- स्टेरिंग व्हील्स
Renault Kiger 2025 की कीमत के हिसाब से इसमें किसी भी प्रकार की कमी नहीं दिखाई दे रही है वहीं इसमें आधुनिक फीचर्स को जोड़ते हुए एक सुंदर और मिनी मिलिस्टिक SUV को डिजाइन किया है जो एक छोटे परिवार के लिए शानदार ऑप्शन हो सकती है।
Renault Kiger SUV 2025 डाइमेंश
5 सीटिंग कैपेसिटी होने की बावजूद इसमें आपको 405 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिल जाता है जिसमें आप अपना सामान आसानी के साथ रख सकते हैं 205 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है, 3991 एमएम की लंबाई, 1750 एमएम की चौड़ाई, 1605 एमएम की ऊंचाई के साथ काफी आकर्षक दिखती है
।SUV सेफ्टी फीचर्स को ध्यान में रखते हुए रियर पार्किंग सेंसर के साथ डिस्क ब्रेक और फैब्रिक क्वालिटी वाले सस्पेंशन भी दिए गए हैं जो ऊबड़-खाबड़ रास्ते के प्रति अनुकूल हैं।
Renault Kiger 2025 price रेंज और emi
रेनॉल्ट काइजर 2025 सव एक कंपैक्ट और शानदार डिजाइन वाली गाड़ी है जिसकी कीमत भी काफी कम रखी गई है तो यह एक बजट फ्रेंडली सव मानी जा रही है इसकी एक्स शोरूम कीमत 6.10 लाख से 8.5 लख रुपए तक जाती है।
वहीं यदि आपका बजट लो है तो आप इसे emi प्लांस के जरिए भी अपना बना सकते हैं इसकी जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट या इसके डीलरशिप से बात कर सकते हैं।
डिस्क्लेमर: यह लेख आपको जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है यदि आप 2025 Renault Kiger खरीदना चाहते हैं तो इसकी ऑफिशल वेबसाइट से जानकारी ले सकते हैं।