धांशु फीचर्स के साथ Ertiga की खटिया कड़ी करने आई नई Renault Jogger 2024, 35 km का माइलेज और इंजन ओपशन होगा हाइब्रिड। हैलो दोस्तों स्वागत है। यदि आप भी कम कीमत वाली अपनी परिवार के लिए 7 Seater SUV खोज रहे हैं। तो आपको नई लॉन्च Renault Jogger SUV की तरफ जाना चाहिए। तो चलिए विस्तार से जानते हैं New 2024 Renault Jogger 7 Seater SUV के बारे में।
Renault Jogger SUV Features
Renault Jogger कार में में अच्छे लुक के शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसमें आपको सामने की साइड LED Headlamp,LED Tail Lamp, Halogen DRLS, देखने को मिलने वाले है।इस 7 Seater Car में एडास फीचर्स, 8 इंच की Digital infotainment Screen, Digital Instrument Cluster, Cruise Control, Smart Connectivity जैसे सारे फीचर्स मीट जाते हैं
बात करें इसके सेफ्टी फीचर्स की Renault Jogger में 360° कैमरा और बैक में 4 सेंसर के साथ 7 Airbags, Hill Hold Assist देखने को मिलते हैं। वहीं 16 इंच के टायर के साथ डिस्क ब्रेक मिल जाता है।
Ola को मुह के बल पटक देगा 155Km रेंज वाला New 2024 Ather 450X GEN4 Electric Scooter,कीमत 1 लाख से कम
Renault Jogger Engine
रेनॉल्ट जोगर एसयूवी में दमदार 3 इंजन ओपशन देखने को जाते हैं। जिसमें 1 लीटर का turbo charge 3 Cylinder Engine जो 110Ps Power और 200Nm torque जनरेट करता है। दूसरा इंजन LPG या Non LPG दोनों में ले सकते हैं जिसमें Engine 1 liter 3 cylinder का जो 90Ps पॉवर और 170 Nm torque जनरेट करता करता है। तीसरा हाइब्रिड इंजन जो 1.6 liter का 4 Cylinder प्योर हाइब्रिड Engine मिलता है। जो 140Ps Power और 205 Nm torque जनरेट करने में सक्षम है।
बात करें तीनों इंजन के Mileage की तो इसके Turbo Engine में 23-24 kmpl Mileage, LPG या Non LPG के साथ 24-27 kmpl का Mileage और Iske Pure Hybrid Engine के साथ 30-35 kmpl का Mileage मिलने वाला है। कार में 50 लीटर की फ़्यूल टैंक कैपेसिटी मिपने वाली है।
Renault Jogger Price in India
आपको बात दें Renault Jogger 2024 Car की कीमत को ऑफिशियल नहीं बताया गया है। लेकिन न्यूज रिपोर्ट के अनुसार इसका बेस Model 7-8 लाख रुपये और Top Model 12-13 लाख रुपये के लगभग आने वाला है।