Realme 13 Pro+ 5G Launched in india & Price: विश्व का पहला Ai कैमरा फीचर्स स्मार्टफोन, जाने कीमत और फीचर्स

Realme 13 Pro+ 5G: विश्व का नम्बर 1 Ai फीचर्स वाला फोन भारत में लॉन्च होने वाला है। Realme 13 Pro+ 5G Launched in india & Price के बारे में जानने के लिए आपको हमारे साथ अंत तक बना रहना होगा।
रियलमि की तरफ से Sony LYT-701 सेंसर के साथ इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा रहा है। जो की कभी तक इससे पहले किसी फोन में यूज नहीं किया गया है। इस फोन के कैमरे में बहुत सारे फीचर्स देखने को मिले हैं जो अभी तक किसी भी फोन में नहीं दिये गए हैं।
Realme 13 Pro Plus 5G में धांशु कैमरे के साथ Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर, 5000mAh की बैटरी और 8/256GB की स्टोरेज भी देखने को मिल सकती है। तो चलिए जानते हैं। किस कीमत पर लॉन्च होगा रियलमी 13 प्रो प्लस का यह धांशु स्मार्टफोन।
Realme 13 Pro+ 5G Launched in india & Price: विश्व का पहला Ai कैमरा फीचर्स स्मार्टफोन, जाने कीमत और फीचर्स
Realme 13 Pro+ 5G Specifications
डिस्प्ले :
फोन में 1080×2412 रेजुलेशन वाली 6.7 इंच की 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली कर्व डिस्प्ले देखने को मिल जाती है। 950 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 90.6% का बॉडी रेसीओ भी देखने को मिल सकता है। IP 65 सेर्टिफिकेशन भी दिया गया है। जिससे फोन वॉटर प्रूफ भी मिल जाता है।
प्रोसेसर और स्टोरेज :
एंड्रॉइड 14 और Realme UI 5.0 के साथ Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 वाला पॉवर फुल एड्रेनो 710 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। जो 4 नैनो मीटर चिपसेट पर बेस है। बात करें इसकी स्टोरेज की तो इसमें 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM, 512GB 12GB, 1TB 16GB RAM के साथ लॉन्चिंग देखने को मिल सकती है।
कैमरा: AI फीचर्स होंगे कुछ खास

रियर में 50MP का प्राइमरी Sony LYT-701 कैमरा, 50MP का टेलिफोटो और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा Sony सेंसर के साथ LED फ्लैश देखने को मिलने वाला है आप इसके कैमरे द्वारा ली गई फोटो से अन्य लोगों को रिमूव कर सकते हैं। और ब्लर फोटो HD फोटो में बदल सकते हैं। फीचर्स और किसी फोन में नहीं देखने को मिल सकते हैं। सामने की तरफ 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। दोनों से 4k तक की फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
Realme 13 Pro+ 5G Launched in india & Price: विश्व का पहला Ai कैमरा फीचर्स स्मार्टफोन, जाने कीमत और फीचर्स
बैटरी:
डिवाइस में 5050mAh की बैटरी को पावर के लिए 80W का चार्जर मिल जाता है। इसकी बैटरी को आप 1 दिन अच्छे से उपयोग कर सकते हैं। लेकिन इसमें आपको रिवर्स चार्जिंग का ओपशन नहीं दिया जायेगा।
Realme 13 Pro+ 5G स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स
फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट के साथ सभी सेंसर देखने को मिल जाते हैं। साथ में 5G, 4G VoLTE, ब्लूटूथ, फाई-फाई , स्टीरियो स्पीकर जैसे सारे फीचर्स से लेस होने वाला है। यह फोन ज्यादा तो नहीं फिर भी ऐवरेज स्मार्टफोन माना जा सकता है।
Realme 13 Pro+ 5G स्मार्टफोन की कीमत
रियलमी 13 प्रो प्लस को फ्लिपकार्ट पेज पर सो कर दिया गया है लेकिन इसकी कीमत को लेकर कोई खुलाशा नहीं किया गया है। फिर न्यूज़ रिपोर्ट की माने तो यह स्मार्टफोन ₹35,999 तक कीमत पर लॉन्च होने की संभावना है। बात करें इस फोन के लॉन्च डेट की तो यह फोन जुलाई के अंत तक भारतीय मार्केट में देखने को मिल सकता है।