Raptee T30 Electric : भारतीय मार्केट में एक और नई इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च हो चुकी है जैसा कि आप लोगों को पता है आने वाला समय इलेक्ट्रिक बाइक और कारों का दिखाई दे रहा है। उसी के चलते एक और नई कंपनी की Raptee इलेक्ट्रिक बाइक T30 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लांच किया है। जो आपको शानदार रेंज के साथ आकर्षक डिजाइन दी गई है।
बाइक का फ्रंट look आज के युवाओं को काफी ज्यादा पसंद आने वाला है क्योंकि इसमें डुअल कनेक्टिंग डीआरएल दिए गए हैं जो Raptee T30 मोटर साइकिल को आकर्षक लुक के साथ युवा पीढ़ी को वरदान साबित होने वाली है।
Raptee T30 Electric बाइक स्टैंडर्ड फीचर्स
राप्ती T30 इलेक्ट्रिक बाइक में आधुनिक टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स दिए गए हैं। इसमें आपको 7 इंच की टीएफटी डिस्पले दी गई है वहीं बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, टर्न बाय टर्न नेवीगेशन, घड़ी, लो फ्यूल इंडिकेटर, स्पीड इंडिकेटर, बैट्री इंडिकेटर, एलईडी हेडलाइट एलईडी DRLs, एलईडी इंडिकेटर दिए गए हैं।
वहीं बाइक की सेफ्टी और सुविधा के लिए बाइक के फ्रंट में बड़ा डिस्क ब्रेक और डुएल चैनल एबीएस दिया गया है। जो कंट्रोलिंग करते समय बाइक को फिसलन से बचाने में सहायता प्रदान करता है।
Raptee T30 Electric बाइक पॉवर बैटरी
बैटरी की बात करें तो इसमें आपको काफी पावरफुल बैटरी दी गई है बाइक में 5.4 किलो वाट की पॉवर बैटरी दी गई है। इसे चार्ज करने के लिए आपको हाई वोल्टेज चार्जर दिया गया है। इसे कार चार्ज को इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस बाइक का चार्जिंग पॉइंट टंकी पर दिया गया है जो ज्यादा आकर्षक और कंपेक्ट लगता है। बाइक दमदार इंजन पॉवर और बैटरी के साथ 150 km की रेंज प्रदान करती है।

Raptee T30 Electric बाइक कीमत
न्यू इलेक्ट्रिक बाइक कीमत के बारे में बताएं तो इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 2.39 लाख रुपए रखी गई है। इसमें आपको 4 कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं। अब कार चार्जर से भी होगी न्यू Raptee T30 Electric मोटर साइकिल चार्ज, जाने कीमत और फीचर्स
Telegram Group | Join Now |
Home Page | Click Here |
Whats Apps | Click Here |
New Phone Launch India | Click Here |