
अगर आप अपने लिए कोई आकर्षण और ज्यादा माइलेज बाइक ढूँढ रहे हैं तो आपके लिए Bajaj Pulsar N250 बेहतर विकल्प हो सकता है। क्योंकि आपको पता है बजाज अपनी बाइकों में ईधन और लुक दोनों का अच्छा खासा मिश्रण प्रदान करता है। और उसी को देखते हुए बजाज ने पल्सर N250 को अपडेट करते हुए लॉन्च किया है।
बजाज पल्सर में मिलेगा 250cc का दमदार इंजन
इसमें आपको अच्छी फ्यूल एफिशिएंसी वाला इंजन दिया हुआ है बजाज पल्सर की इस गाड़ी में 249 सीसी का सिंगल सिलेंडर। ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है वहीं बाइक 24.1 bhp की पावर 21.5 नैनोमीटर का टोर्क जनरेट करने में सक्षम है।
40+ देती है माइलेज
Pulsar N250 Bike माइलेज के बारे में बात करें तो यह भाई काफी शानदार फ्यूल एफिशिएंसी का परफॉर्मेंस देती है क्योंकि इसमें आपको 40 से 50 प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल जाता है। टेक्नोलॉजी की बात करें तो इसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच भी मौजूद है।
Pulsar N250 बाइक में मिलते हैं शानदार फीचर्स
यदि आप कोई बाइक लेने जाते हैं तो उसमें सबसे पहले आपको बाइक फीचर्स और इंजन पावर को जानने की इच्छा प्रकट होती है तो चलिए इस बाइक के बारे में हम इंजन फीचर्स के साथ आधुनिक फीचर्स भी जान लेते हैं।
बाइक मीटर कंट्रोल की बात करें तो इसमें आपको semi digital instrument console speedometer, odometer, LED headlight, LED indicator, LED Taillight, USB चार्जिंग पोर्ट, इलेक्ट्रिक स्टार्ट बटन stand alarm, gear indicator, low fuel indicator जैसी सुविधाएं मौजूद है।
Bajaj Pulsar N250 बाइक ब्रेक और सस्पेंशन
एस पल्सर की बाइक में आपको टेलीस्कोपिक सस्पेंशन के साथ मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिल जाते हैं वही बाइक में डबल चैनल एब्स ब्रेक के साथ ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं जो बाइक को शानदार स्टेबिलिटी और लंबी रीडिंग को सुरक्षित बनाती है।
Pulsar N250 बाइक की कीमत और बेरिएंट
बाइक के प्राइस रेंज की बात करें तो इसमें आपको पल्सर एन 250 डुएल चैनल एबीएस और पल्सर एन 250 डुएल चैनल एब्स 2024 मॉडल वेरिएंट आते हैं जिसमें आपको इसके 2024 मॉडल में फुली डिजिटल मीटर कंसल दिया गया है वहीं इसके प्रिंस की बात करें तो इसके 2024 मॉडल की कीमत 1.52 लाख रुपए है जो आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकती है।