मात्र! 12,999 रुपये में लॉन्च हुआ लोहे जैसी बॉडी वाला Oppo K12x 5G Smartphone, 5100mAh बैटरी और फीचर्स धांशु मिलने वाले हैं। हैलो दोस्तों स्वागत है आपका एक और नयी जानकारी में। यदि आप भी एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं। तो आपको आज ही लॉन्च हुए Oppo K12x 5G Smartphone की तरफ जाना चाहिए।
कम कीमत के साथ इस स्मार्टफोन में भर-भर के फीचर्स दिये गए हैं। फोन को लोहे जैसी मजबूती देने के लिए डबल ग्लाश का प्रोटेक्शन दिया गया है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इस फोन के बारे में।
इन्हें भी पढ़े: Vivo Y200 Pro 5G Phone लॉन्च हुआ 3D कर्व डिस्प्ले 44W चार्जर, 120Hz रिफ्रेश रेट 64MP कैमरा और 128GB स्टोरेज के साथ
Oppo K12x 5G Smartphone फीचर्स
ऑप्पो के इस स्मार्टफोन में सामने की तरफ डबल ग्लाश के साथ IP54 का सेर्टिफिकेशन दिया गया है जिससे फोन को गिरने या धूल पानी से कोई दिक्कत नहीं होने वाली है। फोन में 6.7 इंच की 720पिक्सल और 120Hz की हाई रिफ्रेश रेट मिलने वाली है। जो फोन को चलाने में ज्यादा स्मूथनेस प्रदान करता है। फोन का लुक एकदम प्रीमियम क्वॉलिटी का है और स्लिम के साथ 7.68mm की थिकनेस मिलती है।
Oppo K12x 5G Smartphone कैमरा
ऑप्पो के इस फोन में बैक साइड में 32MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा देखने को मिलता है। वहीं सामने की तरफ 8MP का पंचहोल कटआउट वाला सेल्फी कैमरा मिल जाता है। जिससे आप 1080P तक वीडियो और फोटो निकाल सकते हैं।
Oppo K12x 5G Smartphone प्रोसेसर और स्टोरेज
ऑप्पो K12x 5जी फोन में एंड्रॉइड 14 का ColorOS 14 चिप सेट देखने को मिलता है। तथा गेमिंग वाला 6 नैनो मीटर पर बना MediaTek Dimensity 6300 5G प्रोसेसर मिल जाता है।

फोन की स्टोरेज की बात करें तो इसमें आपको दो वेरिएंट 6/128GB बेस वेरिएंट के साथ 12/256GB UFS 2.2 स्टोरेज मिल जाती है।
Oppo K12x 5G Smartphone बैटरी
ऑप्पो इस फोन में 5100mAh की पॉवर फुल बैटरी दे रहा है। जिसे चार्ज करने के लिए 45W SuperVook वायर चार्जर के साथ जोड़ा गया है। फोन जल्दी चार्ज करने के लिए 30 मिनिट का समय लगता है और आप फोन को 50% चार्ज कर सकते हैं।
Oppo K12x 5G Smartphone अन्य फीचर्स
फोन में 76.14×165.79×7.68mm की डिमेंशन और 186 ग्राम का वजन मिलता है। वहीं फोन में 5G, 4G VoLTE, फाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS, ऑडियो 3.5mm जैक और टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट देखने को मिलता है।
Oppo K12x 5G Smartphone कीमत
ऑप्पो ने बहुत अच्छे फीचर्स के साथ कम कीमत पर इस फोन लॉन्च किया है जो काफी अच्छी बात है। यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट जी साथ आता है। जिसमें 6/128GB वाले वेरिएंट की कीमत ₹12,999 और 12/256GB वेरिएंट की कीमत ₹15,999 है। इसे और कम कीमत पर खरीदने के लिये फ्लिपकार्ट पर 2 अगस्त से शेल शुरू होगी। वहाँ से खरीदने सकते हैं।
सारांश: 29 जुलाई को लॉन्च हुए Oppo K12x 5G स्मार्टफोन के फीचर्स इसकी कीमत को देखते हुए बहुत ही शानदार हैं। तो आप इसे खरीदने का प्लान बना सकते हैं। आपका कोई सवाल हो तो हमें कॉमेंट कर फॉलो करें।