Oppo F27 Pro+ 5G Price in India: ऑप्पो का पहला वाटर प्रूफ फोन लॉन्च, 64MP कैमरा, 128 जीबी स्टोरज और 67W चार्जर के साथ, जाने बैटरी और कीमत के बारे में

ऑप्पो ने भी अपना पहला IP69 सेर्टिफिकेशन वाला वाटर प्रूफ स्मार्टफोन 13 जून 2024 को लॉन्च करने का निर्णय लिया है, बात करें Oppo F27 Pro+ 5G Price in India की तो इसकी कीमत फोन में मिलने वाले फीचर्स के साथ बेहद शानदार रखी गई।
Oppo F27 Pro+ 5G फोन फीचर्स
ऑप्पो का यह फोन भारतीय मार्केट में शानदार लुकिंग के साथ दस्तक देने वाला है। इसकी डिजाइन राउंड बोक्सी कॉर्नर, लेदर बैक और IP69 सेर्टिफिकेशन के साथ आने वाला है। जो धूल और पानी से इसकी रक्षा करेगा।
ऑप्पो F27 प्रो प्लस 5जी फोन में Media Tek Dimensity 7050 प्रोसेसर को जोड़ गया है इसमें 5700mAh बैटरी, और 3D डिजाइन के साथ कर्व अमोलिड डिस्प्ले देखने को मिलनी वाली है, यदि आप भी ऑप्पो कंपनी के स्मार्टफोन को पसंद करने वाले हो तो आपको इस फोन के दमदार फीचर्स को देखते हुए इसे खरीदने का प्लेन करना चाहिए तो चलिए विस्तार से जानते हैं Oppo F27 Pro+ 5G फोन के बारे में।
Oppo F27 Pro+ 5G Specification
Oppo F27 Pro+ 5G Price in India: ऑप्पो का पहला वाटर प्रूफ फोन लॉन्च, Media Tek Dimensity 7050 और 67W के साथ फीचर्स और कीमत है शानदार
डिस्प्ले(Display)

ऑप्पो के इस फोन को 6.7इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ जोड़ा गया है। इसमें आपको 3D कर्व डिस्प्ले के साथ फोन की स्मूथ नेस के 120Hz की रिफ्रेश रेट, 240 Hz की टच सेम्प्लिंग रेट और 950 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिल जाती है।
प्रोसेसर और स्टोरेज(Processor and Storage)
एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस यह डिवाइस Midia Tek Dimensity 7050 Octa-Core, Mali G68 MC4 GPU के साथ आता है। जो इस फोन के फीचर्स जो और पॉवर फुल बना देता है।
बात करें Oppo F27 Pro+ 5G Phone Storage की तो इसमें 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज दो वेरिएंट के साथ आता है। लॉन्च जी बाद इसमें बदलाव किये जा सकते हैं।
कैमरा(Camera)
Oppo F27 Pro+ 5G में डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमें 64 मेगापिक्सल का 1.2 फोकस वाला प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का 2.2 फोकस वाला डेपथ कैमरा मिलता है। वहीं 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी देखने को मिल जाता है।
बैटरी एवं अन्य कनेक्विटी(Battery and Connectivity)
ऑप्पो F27 प्रो प्लस में पॉवर देने के लिए 5000mAh बैटरी दी गई है जिसे 67W की फास्ट चार्जिंग के साथ जोडा गया है। बात करें डिवाइस के कनेक्विटी फीचर्स की तो ब्लूटूथ 5.3,बाई-फाई 6 , USB टाइप-सी और फिंगरफ्रिंट सेंसर का सपोर्ट देखने को मिल जाता है।
इन्हें भी पढ़े: Vivo Y200 Pro 5G Phone लॉन्च हुआ 3D कर्व डिस्प्ले 44W चार्जर, 120Hz रिफ्रेश रेट 64MP कैमरा और 128GB स्टोरेज के साथ
Oppo F27 Pro+ 5G Price in India
चाइना में इस फोन की लॉन्च कीमत 25,000 रुपये होने के बाद अब यह फोन भारत में आने वाला है, Oppo F27 Pro+ 5G Launch Date in India की बात करें तो यह फोन 13 जून 2024 को लॉन्च होने वाला है। और यह स्मार्टफोन 25-30 रुपये की कीमत पर लॉन्च होने की संभावना है।