Oneplus Open Apex Edition Foldable: हेलो दोस्तों स्वागत है। Samsung और Vivo के फोल्डेबल फोन के चलते Oneplus ने अपना Oneplus Open Apex Edition स्मार्टफोन लॉन्च किया था जिसे अक्तूबर 2023 में लॉन्च किया गया था। जब से फोन की कीमत में 20 हजार रुपये की गिरावट देखने को मिली है। साथ में गेमिंग के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है तो चलिए विस्तार से जान लेते हैं । दमदार फीचर्स और कंटाप लुक के साथ आने वाले फोल्डेबल Oneplus Open Apex Edition Foldable स्मार्टफोन के बारे में मिलेंगे Ai फीचर्स।
Oneplus Open Apex Edition Foldable Features
बात करें वनप्लस ओपन अपेक्स एडिशन फोन के फीचर्स के बारे में तो इसमें आपको 7.82 इंच की डिस्प्ले और दमदार Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिल जाता हैं साथ में इसे बेस वेरिएंट में 16GB रैम व 1T UFS 4.0 स्टोरेज मिल जाती है। इस पॉवर पर वनप्लस के फोल्डेबल में आप अच्छी गेमिंग कर सकते हो।
Oneplus Open Apex Edition Foldable Camera And Battery

Oneplus Open Apex Edition Foldable Smartphone में आपको अच्छी क्वॉलिटी वाले रियर ट्रिपल कैमरा मिल जाता है। जिसमें 48MP के दो सेंसर और एक 64MP का कैमरा मिलने वाला है। वहीं सामने की तरफ 30MP और 32MP का सेल्फी कैमराअपने वाला है। तो अच्छी क्वॉलिटी की 4K वीडियो और फोटो रिकॉर्ड करके देता है। डिवाइस में आपको 4805 mAh की बैटरी मिल जाती है जिसे चार्ज करने के लिए 67वाट Charger का स्पोर्ट देखने को मिलता है।
Ola को मुह के बल पटक देगा 155Km रेंज वाला New 2024 Ather 450X GEN4 Electric Scooter,कीमत 1 लाख से कम
Oneplus Open Apex Edition Foldable Price
आपको बात दें की इस Oneplus Open Apex Edition Foldabal phon में आधुनक फीचर्स के साथ बढ़िया परफॉर्मेंस देखने को मिल जाती है। इसे जब लॉन्च किया गया था। जब इसकी कीमत 1.40 लाख रुपये थी। और अभी यह फोन डिस्काउंट ऑफर के साथ 1.20 लाख रुपये मिल रहा है। दमदार फीचर्स और कंटाप लुक के साथ खरीदें फोल्डेबल Oneplus Open Apex Edition स्मार्टफोन, मिलेंगे Ai फीचर्स