OnePlus Nord Ce 5: वन प्लस कंपनी टेक क्षेत्र में वबाल मचाये हुए है। क्योंकि आये दिनों टेक्नोलॉजी से भरे स्मार्टफोन को लॉन्च करती रहती है। अभी हाल ही में OnePlus Nord Ce 5 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। जिसमें 7100mAh बैटरी, शानदार डिजाइन, दमदार प्रोसेसर और उच्च कैमरा क्वॉलिटी दी गई है। और यह एक बजट स्मार्टफोन है, जो हर आदमी को पसंद आ रहा है।
डिस्प्ले और डिजाइन
फोन की डिजाइन को प्रीमियम रखते हुए इसके फीचर्स पर खासा ध्यान रखा गया है। इसमें 6.7 inch की OLED डिस्प्ले दी गई है। 120Hz रिफ्रेश रेट फोन को चलाने का एक्सपीरिएंस को और भी समूद बना देता है। फोन में स्क्रीन को लेकर कोई भी समस्या नहीं देखने को मिलने वाली है।
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
OnePlus Nord Ce 5 में दमदार प्रोसेसर दिया गया है। इसमें शानदार गेमिंग सपोर्ट वाला MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर दिया गया है। जो आपको मल्टी टास्किंग और लेग फ्री बना देता है। इसमें आप 120fps की सेटिंग तक गेमिंग कर सकते हैं।
कैमरा और क्वॉलिटी
इसमें Sony OIS के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया है, वहीं 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी मौजूद है। जो आपकी फोटो में चार चाँद लगा देता है। वहीं सेल्फी लवर को 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जिससे आप वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ डिटेल्स फोटो निकाल सकते हैं।
स्टोरेज और रैम
OnePlus Nord Ce 5 5G में कई वेरिएंट दिये गए हैं। इसमें 8GB, 12GB और 16GB रैम के साथ 256GB, 512GB स्टोरेज वेरिएंट मिल जाते हैं।
बैटरी और चार्जर
OnePlus Nord Ce 5 में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी दी गई है। इसमें 7100mAh की बैटरी पैक है, जो एक बार फुल चार्ज करने पर 1 दिन तक आराम से चलता है। तेज चार्ज करने के लिए 80W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। जो तेजी के साथ फोन को पॉवर दे चार्ज करता है।
कीमत और उपलब्धता (OnePlus Nord Ce 5)
OnePlus Nord Ce 5 Launch date की बात करें तो इसे 8 जुलाई की लॉन्च कर दिया गया है। और बहुत जल्द भारतीय मार्केट में बिकने के लिए उपलब्ध होगा। इसकी कीमत की ओर चले तो यह स्मार्टफोन ₹25,000 की कीमत पर लॉन्च हुआ है।
Jankari2u.in आपको देता है ख़बरों का बिल्कुल नया अंदाज । गरमा-गरम Breaking News Updates के साथ आपको मिलेंगे दिलचस्प EXCLUSIVE interview, साथ ही News स्पेशल, LIVE और भी बहुत कुछ। क्या है Viral होने वाली News की सच्चाई? ख़बर में ऐसा क्या था खास जो आप नहीं देख पाए? कोई भी ख़बर वायरल होने से पहले आप तक पहुंचेगा।