class="post-template-default single single-post postid-3127 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive postx-page right-sidebar nav-float-right separate-containers header-aligned-left dropdown-hover featured-image-active" itemtype="https://schema.org/Blog" itemscope>

OnePlus की शान लॉन्च हुआ 100W चार्जिंग वाला OnePlus 12R 5G स्मार्टफोन, 8GB रैम व 24GB स्टोरेज

OnePlus 12R 5G
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

OnePlus की शान लॉन्च हुआ 100W चार्जिंग वाला OnePlus 12R 5G स्मार्टफोन, 8GB रैम व 24GB स्टोरेज के साथ डिजाइन होगी आकर्षक। वनप्लस कंपनी का सबसे प्रसिद्ध स्मार्टफोन लॉन्च हो चुका है इस स्मार्टफोन में दमदार प्रोसेसर और शानदार कैमरा क्वालिटी और प्रीमियम डिस्प्ले दी गई है।

OnePlus 12R 5G स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन

अगर आपको वनप्लस 12R 5G स्मार्टफोन फीचर्स के बारे में बताएं तो इसमें 6.78 इंच डिस्प्ले दी गई है। जो 120hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। वहीं स्मार्टफोन की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास वेक्टस का प्रोटेक्शन और IP64 रेटिंग मौजूद है।

स्मार्टफोन को परफॉर्म करने के लिए इसमें दमदार प्रोसेसर दिया गया है फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 S2 प्रोसेसर दिया गया है। Phone की सुरक्षा के लिए क्विक रेस्पॉन्सिव फिंगर प्रिंट सपोर्ट मौजूद है।

OnePlus 12R 5G स्मार्टफोन कैमरा

स्मार्टफोन के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का Main Camera, 8 मेगापिक्सल का Ultra Wide Camera और 2 मेगापिक्सल का macro camera दिया गया है। वहीं 16 मेगापिक्सल का Selfie Camera मिल जाता है।

OnePlus 12R 5G स्मार्टफोन बैटरी

OnePlus के इस फोन में 5500mAh की पॉवर फुल बैटरी दी गई है, जिसे चार्ज करने के लिए 100W का Fast Charging का सपोर्ट दिया गया है। जिससे फोन को चार्ज (100%) होने में केवल 26 मिनिट का समय लगा है।

OnePlus 12R 5G स्मार्टफोन कीमत

OnePlus 12R Smartphone के 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है। इसमें आपको 3 कलर ऑपशन उपलब्ध हैं। OnePlus की शान लॉन्च हुआ 100W चार्जिंग वाला OnePlus 12R 5G स्मार्टफोन, 8GB रैम व 24GB स्टोरेज

Telegram GroupJoin Now
Home PageClick Here
Whats AppsClick Here
New Phone Launch IndiaClick Here

Leave a Comment