
Ola Roadster Bike Price: ओला ने अपनी 15 अगस्त पर 3 इलेक्ट्रिक बाइक Ola Roadster X, Ola Roadster और Ola Roadster Pro को लॉन्च किया है। ओला ने इस बाइक को मार्केट में लॉन्च करके टू व्हीलर सिग्मेंट में अपना नाम सबसे ऊँचा कर लिया है। Electric Scooter के बाद अब Electric Motorcycle वो भी 580 Km रेंज के साथ और कीमत मात्र 75,000 रुपये होने वाली है तो चलिए विस्तार से जानते हैं। 580 km रेंज, 200 टॉप स्पीड और स्मार्ट फीचर्स के साथ लॉन्च हुई, Ola Roadster Electric Bike, कीमत केवल 74,999 रुपये होगी।
Ola Roadster Electric Bike Features
ओला की इलेक्ट्रिक बाइक में शानदार लुक के साथ तीन वेरिएंट देखने को मिलते हैं। सभी में आधुनिक फीचर्स दिये गए हैं। LED Headlight, LED Tail Light, digital instrument Cluster, turn by turn navigation, cruise control, smartphone connectivity, bluetooth connectivity के साथ सभी स्टैंडर्ड फीचर्स मौजूद हैं। वहीं शानदार डिजाइन के अलॉय व्हील्स डुअल डिस्क और telescopic suspension देखने को मिलने वाले हैं।
Ola Roadster Electric Bike Engine
ओला रोडस्टर इलेक्ट्रिक बाइक के तीनों Model में तीन वेरिएंट दिये गए हैं। और तीनों में अलग-अलग बैटरी पैक देखने को मिलता है।

- Ola Roadster X – यह ओला का Base Variant है। जिसमें 2.5kWh, 3.5kWh और 4.5kWh की बैटरी देखने को मिलती है। 11PS की power, 200Km की रेंज के साथ आती है।
- Ola Roadster – यह ओला का Mid Variant है जिसमें 3.5kWh, 4.5kWh और 6kWh की बैटरी देखने को मिलती है। 18PS की Power, 248 Km की रेंज और 126 की Top Speed देखने को मिलती है। वहीं 0-40 km की स्पीड केवल 2.2 सेकंड में पकड़ लेती है।
- Ola Roadster Pro – यह Ola Top Variant है। जिसमें 8kWh और 16 kWh के दो option देखने को मिलते हैं। 580 km range, 52Ps की power, 105 Nm का टोर्क जो आपको 160cc की बाइक में भी नहीं देखने को मिलता है। लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। Ola Roadster Pro Top Speed की बात करें तो इसमें आपको 194 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। यह बाइक 0-40 की स्पीड मात्र 1.2 सेकंड में पकड़ लेती है।
Ola Roadster Electric Bike Price in India
आपको बता दें कि अब तक की आधुनिक फीचर्स के साथ दमदार इंजन पॉवर वाली यह Ola Roadster Electric Bike सबसे अच्छे कीमत पर मिलने वाली है। इसके Ola Roadster Model की कीमत 74,999-99,999 रुपये तक जाती है। Ola Roadster X Electric Bike की कीमत 1,04,999-1,39,999 रुपये तक जाती है। और Ola Roadster Pro Electric Bike की कीमत 2-2.5 लाख रुपये तक जाती है।
यदि आप इस दमदार और फीचर्सरेस्टि बाइक को खरीदना चाहते हैं। तो आपको Ola Roadster Bike Booking 2025 तक तक देखने को मिलने वाली है।