
Ola First Electric Bike Launched: इलेक्ट्रिक स्कूटर छोड़ो 200 kmpl की रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक खरीद लो, मिलेंगे इतने सारे फीचर्स। हैलो दोस्तों स्वागत है। Ola के Electric Scooter तो बहुत देखे आपने लेकिन अब ओला अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रहा है। जिसमें आपको आधुनिक फीचर्स के साथ शानदार लुकिंग मिलने वाली है। तो चलिए विस्तार से जान लेते हैं Ola First Electric Bike के बारे में।
ओला इलेक्ट्रिक बाइक डिजाइन
Ola बाइक के टीजर को देखकर पता लगाया जा सकता है की इस बाइक को युवाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। क्योंकि इसमें सिल्वर ब्लैक और रेड कलर का कॉम्बिनेशन देखने को मिलने वाला है साथ में एलईडी DRLs दिये गए हैं। बाइक को काफी मस्कुलर सा लुक दिया गया है। कहीं से भी इसके पार्ट या बैटरी नजर नहीं आती है।
इन्हें भी पढ़े: रॉयल एनफील्ड को छोड़ Bajaj Vikrant 125cc बाइक के फीचर्स देख लोग हुए दीवाने, जाने इसकी कीमत
Ola First Electric Bike Features
बात करें ओला की पहले इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स की तो इसमें हमें शानदार TFT डिजिटल डिस्प्ले मिलने वाली है जिसमें टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्विटी, साइट स्टैंड सेंसर, Battery Indicator जैसे सारे स्मार्ट फीचर्स मिपने वाले हैं। बाइक में आपको रियर में मोनो शोक सस्पेंसन के साथ फ्रंट में डुअल चैनल ABS और रियर में सिंगल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम मिलने वाला है।

Ola First Electric Bike Battery Details
ओला की इस बाइक में आपको 180-200 km की रेंज देने के लिए 4Kw की बैटरी देखने को मिल सकती है। जो अच्छी पॉवर के साथ आने वाली है। अभी इसके बारे में कुछ ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई है।
Ola First Electric Bike Price and Launch Date
Ola अपने फस्ट इलेक्ट्रिक बाइक को बहुत जल्द भारतीय मार्केट में लाने वाला है। इसमें आपको रेंज या डिजाइन को लेकर कहीं भी कमी नहीं देखने को मिलने वाली है। बात करें इस बाइक की कीमत की तो यह बाइक 1-1.5 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च हो सकती है। यह कीमत अनुमानित है। क्योंकि इसकी ऑफिशियल कीमत अभी नहीं बताई गई है। Ola इस बाइक को शायद 15 अगस्त पर लॉन्च करके सभी सरप्राइज कर सकता है।