Realme टेक्नोलॉजी क्षेत्र में किसी से भी कम नहीं दिखाई दे रहा है। Reamle भारतीय मार्क में अपना नया स्मार्टफोन लाने वाला है जिसमें 6000mAh की बैटरी 320Watt का supervook चार्जर मिलने वाला है। यदि आप भी अपने लिए अच्छा स्मार्टफोन तलाश रहें हैं तो आपको Realme का यह स्मार्टफोन एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
Realme के धांश स्मार्टफोन का नाम – New Realme GT 7 Pro है।
New Realme GT 7 Pro Specification
यदि हम इस स्मार्टफोन के इस स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो इसमें अब्बल नंबर के कड़क फीचर्स मिलने वाले हैं। जो अभी तक iphone जैसे Mobiles Phone में नहीं देखने को मिले हैं।
Display- स्मार्टफोन की डिस्प्ले के बारे में बात की जाए तो स्मार्टफोन में हाई 1864x 3820 पिक्सल रेजुलेशन वाली 6.82 इंच की कर्व AMOLED डिस्प्ले मिलने वाली हैं। फोन में 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 1.5K रेजुलेशन, 93% स्क्रीन टू बॉडी रेसियो और 5500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलने वाली है। फोन में उच्च क्वॉलिटी की विजिबिल्टी के साथ HDR 10+ का सपोर्ट देखने को मिलने वाला है।
बात करें New Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन फीचर्स की तो इसमें in-display फिंगरप्रिंट, IP69 सेर्टिफिकेशन, डुअल स्टीरियो स्पीकर, Dolby Vision, GPS, NFC के साथ USB टाइप- C सपोर्ट मिलता है।
Processor – रियलमि GT 7 Pro में एंड्राइड 15 OS पर बेस्ड Realme UI 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम आ जाता है। फोन में दमदार Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट मिल जाता है।
Storage – बात करें स्मार्टफोन GT 7 प्रो की तो इसमें 12GB रैम व 512GB की UFS 4.0 स्टोरेज मिल जाती है।
Realme GT 7 Pro Camera
स्मार्टफोन में रियर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल जाता है जिसमें 50MP वाइड एंगल, 50MP का टेलीफोटो और 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिल जाता है। इसमें LYT-600 3x Periscope सेंसर का स्पोर्ट मिलता है। डुअल टोन, HDR और panorama जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स मिल जाते हैं। वहीं इसमें फोटो और वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए 50MP का पंचहोल कट आउट वाला सेल्फी कैमरा मिल जाता है।
Realme GT 7 Pro Battery
स्मार्टफोन की सबसे खास बात यह स्मार्टफोन 5 मिनिट में फुल चार्ज हो जायेगा। इसमें 6000mAh की बैटरी और 320watt की SuperVOOC फास्ट चार्जर देखने को मिल जाता है। इसमें आपको 65 watt वायर लेस चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग का ओपशन देखने को मिल जाता है।
Realme GT 7 Pro price & launch date
स्मार्टफोन के लॉन्च डेट की बात करें तो यह आपको 7 दिसंबर 2024 के लगभग देखने को नील सकता है। वहीं शानदार फीचर्स के साथ Realme GT 7 Pro की प्राइस 54,990 रुपये के लगभग रखी जा सकती है।
अस्वीकरण – New Realme GT 7 Pro Smartphone के बारे में दी गई जानकारी को आप 100% सत्य न माने।