Tata Curvv को टक्कर देने लॉन्च हुई New Citroen Basalt कीमत मात्र 7 लाख रुपये होगी। हैलो दोस्तों यदि आप भी अपने लिए एक कंपेक्ट SUV खरीदने का सोच रहे हैं तो 2 अगस्त को लॉन्च होने वाली Citroen Basalt कार Tata Curvv को टक्कर देने वाली है।
इन्हें भी पढ़े: रॉयल एनफील्ड को छोड़ Bajaj Vikrant 125cc बाइक के फीचर्स देख लोग हुए दीवाने, जाने इसकी कीमत
Citroen Basalt कम कीमत के साथ मार्केट में आने वाली है तो जाहिर सी बात है इसमें कुछ फीचर्स कम देखने को मिल सकते हैं। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इस कार के बारे में।
Citroen Basalt कार में मिलने वाले फीचर्स
नये आई हुई Citroen Basalt में आगे तरफ बड़ा सा ग्रिल देखने को मिलता है। जिस पर Basalt की बेचिंग मिल जाती है। कार में एलईडी हेड लाइट, एलईडी फॉग लैंप ऑफर किये गये हैं। वहीं इसमें दो स्क्रीन Driver के साथ 10.25 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिल जाती है।
लेकिन इसकी सेफ्टी फीचर्स में कमी की गई। Basalt में आपको 6 ईयर बैग्स तो मिलते हैं। लेकिन इसमें 360°कैमरा नहीं देखने को मिलता है। वहीं कार में एडास और सनरूफ की भी कमी नजर आने वाली है।
New Citroen Basalt कार का इंजन
Citroen की इस कार में 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। जो 110bhp की पॉवर और 205 Nm का टोर्क जनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉप कंवर्टर गियर बॉक्स देखने को मिलता है। यह कार 20-25 kmpl का माइलेज निकाल सकती है।

सिटरोंन बसाल्ट कार की लंबाई Tata Cuvv के लगभग है और इसकी साइड प्रोफाईल की बात करें तो इसमें 17-18 इंच के एलॉय व्हील्स वाले टायर मिलने वाले हैं।
New Citroen Basalt कार की कीमत
इस कार को बजट फ्रेंडली बनाने के लिए कंपनी द्वारा इस कार में बहुत सारे फीचर्स की कटोती की है तो ऐसा मान सकते हैं। इस कार की कीमत 7 लाख रुपये से शुरू होकर 9 लाख रुपये तक जा सकती है।
सारांश: इस आर्टिकल में New Citroen Basalt कार के बारे में बताया गया है। यह जानकारी इंटरनेट से खोज की गई है। यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो हमें फॉलो करें।