New Bajaj Pulsar NS400 Model 2024: हैलो दोस्तों स्वागत है आपका एक और नई जानकारी में यदि आप Bajaj Pulsar NS400 बाइक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इसके 2024 वाले मॉडल को खरीदना चाहिए। इस बाइक में बहुत सारे अपडेट किये गये हैं।
इन्हें भी पढ़े: रॉयल एनफील्ड को छोड़ Bajaj Vikrant 125cc बाइक के फीचर्स देख लोग हुए दीवाने, जाने इसकी कीमत
बजाज पल्सर जी यह सबसे दमदार इंजन पॉवर वाली बाइक होने वाली है इस बाइक को खरीदना आपके के लिए सही साबित हो सकता है। क्योंकि इसमें आधुनिक फीचर्स के साथ माइलेज परफॉर्मेंस अच्छी देखने को मिलने वाली है।
New Bajaj Pulsar NS400 Model 2024 में मिलने वाले फीचर्स
बजाज कंपनी ने इस बाइक को हाल में ही लॉन्च किया था लेकिन कुछ फीचर्स को अपडेट करते हुए एक बार फिर मार्केट में लाया गया है। बाइक के फ्रंट में बदलाव करते हुए Z शेप वाले एलईडी DRLs दिये हैं जो बाइक के लुक को और आकर्षक बनाते हैं।
बाइक में फुल्ली डिजिटल TFT टच स्क्रीन डिस्प्ले मिलने वाली है जिसमें सभी मीटर डिजिटल होने वाले है। वहीं एलईडी हेड लाइट, एलईडी इंडिकेटर भी मिलने वाले है। बात करें मीटर कंसोल की तो इसमें आपको सभी मोड़, फ़्यूल इंडिकेटर, ब्लूटूथ कनेक्विटी, ट्रक्सशन कंट्रोल, टाइप- C USB पोर्ट जैसे सभी फीचर्स मिलने वाले हैं।
बजाज पल्सर की इस बाइक में डुअल चैनल ABS डिस्क ब्रेक के साथ अपसाइड फॉर्क सस्पेंशन मिलते हैं। फ्रंट और रियर में एलॉय व्हील्स और ट्यूब लेस टायर आ जाते हैं।
New Bajaj Pulsar NS400 बाइक इंजन और माइलेज
बजाज पल्सर NS400 में 373cc का सिंगल सिलेंडर ऑयल कूल्ड 4V DoHC इंजन मिलता है जो 39.4bhp जी पॉवर 8800rpm पर और 35Nm का टोर्क 6500 rpm पर जनरेट करने में सक्षम है। बाइक को 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन जी साथ जोड़ा गया है। 12 लीटर की फ़्यूल टैंक कैपेसिटी और 1.9 लीटर की रिजर्व फ़्यूल टैंक कैपेसिटी मिल जाती है।
बात करें इसके माइलेज की तो इसमें 35-40 kmpl का माइलेज मिलता है। 154 kmph की टॉप स्पीड, 420km की राइडिंग रेंज, 174 kg का कर्व वेट, 807mm की सीट हाइट और 168mm का ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिलता है।
New Bajaj Pulsar NS400 बाइक की कीमत
बजाज पल्सर ns400 बाइक कीमत की बात करें तो इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1,81,371 रुपये है। वहीं इसकी ऑन-रोड़ कीमत 2,05,500 रुपये के लगभग पड़ जाती है।
सारांश: इस आर्टिकल में New Bajaj Pulsar NS400 Model 2024 के बारे में बताया गया है जो जानकारी इंटरनेट से प्राप्त की गई है। यदि आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो ऐसी ही जानकारी पाने के लिए हमें फॉलो करें।