
गरीबों के बजट में लॉन्च हुई 70 kmpl माइलेज वाली New Bajaj CT 125X, बहुत कीमत पर बनाये अपना, यहाँ जाने फीचर्स और इंजन के बारे में। जैसा की आप लोगों को पता है। बजाज एक जानी मानी टू व्हीलर सीग्मेंट की विख्यात बाइक निर्माता कंपनी है। और एक बार फिर नये फीचर्स के साथ कम कीमत में New Bajaj CT 125X बाइक को लॉन्च कर दिया है। यदि आप भी कम कीमत में अच्छी बाइक को लेने का प्लान बना रहे हैं तो आपको बजाज CT 125X बाइक के बारे में विस्तार से जान लेना चाहिए।
New Bajaj CT 125X Bike Features
बात करें New Bajaj CT 125X Bike के फीचर्स की तो इसमें आपको ज्यादा स्मार्ट फीचर्स तो नहीं लेकिन अच्छा इंजन और माइलेज मिलने वाला है। बाइक में एलईडी DRLs के साथ हेलोजन हेड लाइट, हेलोजन टेल लाइट, Analog Trip Meter, Analog Odometer, Analog Speedometer, के साथ USB पोर्ट दिया गया है। इसमें में फ्रंट में सिंगल चैनल डिस्क ब्रेक और दोनों टायर ट्यूब लेस देखने को मिलते हैं।
New Bajaj CT 125X Bike Engine
बजाज की CT 125X New Model के इंजन की बात करें टी इसमें 124.4cc का सिंगल सिलेंडर, 4 Stroke, 2 Valve ईयर कूल्ड इंजन मिलता है। जो8500 rpm पर 10.48bhp की पॉवर और 11Nm का टोर्क जनरेट करने में सक्षम है। बाइक को 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ जोड़ गया है। जो 65-70 kmpl का माइलेज देने के लिए सक्षम है। इसमें आपको 11 लीटर फ़्यूल टैंक कैपेसिटी, 170 mm ग्राउंड क्लीयरेंस, 810mm सीट हाइट और 100kmph की टॉप स्पीड मिल जाती है।
BSNL 5G Smartphone: 7000mAh की बैटरी के साथ भारत में निर्मित होगा फोन, जाने कीमत और फीचर्स
New Bajaj CT 125X Bike Price
यदि आप कम कीमत और अच्छे माइलेज वाली बाइक खरीदना चाहते हैं तो New Bajaj CT 125X Bike आपको 74 हजार रुपये की Ex-Showroom और 95 हजार रूपये की On Road कीमत के साथ मिल जाती है। गरीबों के बजट में लॉन्च हुई 70 kmpl माइलेज वाली New Bajaj CT 125X, बहुत कीमत पर बनाये अपना, यहाँ जाने फीचर्स