College के लड़को को दीवाना बनाने आई भौकाली लुक और आधुनिक फीचर्स के साथ New 2024 Model Bajaj Pulsar N150 बाइक, यहां जाने कीमत…
College के लड़को को दीवाना बनाने आई भौकाली लुक और आधुनिक फीचर्स के साथ New 2024 Model Bajaj Pulsar N150 बाइक, यहां जाने कीमत और इंजन के बारे में। हैलो दोस्तों स्वागत है। बजाज की नई Model बाइक भारतीय मार्केट अपने लुक और फीचर्स से सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। Bajaj Pulsar N150 में आपको आधुनिक फीचर्स के साथ 150cc का इंजन मिल रहा है जो नई जनरेशन को बहुत पसंद आ रहा है। तो चलिए विस्तार से जान लेते हैं बजाज पल्सर एन 150 के बारे में।
Bajaj Pulsar N150 बाइक फीचर्स
बजाज भारत की टू व्हीलर निर्माता कंपनी अपने गृहको को बिल्कुल भी निराश नहीं करती है। उसी के चलते Bajaj ने Bajaj Pulsar N150 को इस प्रकार डिजाइन किया है कि सबको पसंद आ रही है। इसमें आपको LED हेड लाइट, LED टेल लाइट, वाल्व इंडिकेटर, डिजिटल इंस्ट्रमेंट कंसोल, डिजिटल ट्रिप मीटर मिलने वाला है। बाइक में टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्विटी, टाइप-c पोर्ट, मोबाइल कनेक्विटी जैसे सारे एडवांस फीचर्स मिल जाते हैं।
इन्हें भी पढ़े: रॉयल एनफील्ड को छोड़ Bajaj Vikrant 125cc बाइक के फीचर्स देख लोग हुए दीवाने, जाने इसकी कीमत
Bajaj Pulsar N150 बाइक इंजन
बाइक में दमदार पॉवर वाला 149.68cc का सिंगल सिलेंडर इयर कूल्ड इंजन मिल जाता है। जो 14.5bhp की पॉवर और 13.5Nm का टोर्क जनरेट करने में सक्षम है। 5 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आने वाली इस बाइक में 60 kmpl का माइलेज मिल जाता है। 14 लीटर की फ़्यूल टैंक कैपेसिटी और 790mm की सीट हाइट आती है।
Bajaj Pulsar N150 बाइक कीमत
शानदार लुक और अट्रेक्टिव डिजाइन के कारण इस बजाज पल्सर N150 को लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। क्योंकि यह दमदार इंजन वाली बजट बाइक है। बात करें इस बाइक की कीमत तो इसकी एक्स-शोरूम 1.26 लाख रुपये और ऑन रोड़ कीमत 1.44 लाख रुपये के लगभग है।