Ola को मुह के बल पटक देगा 155Km रेंज वाला New 2024 Ather 450X GEN4 Electric Scooter,कीमत 1 लाख से कम

Ola को मुह के बल पटक देगा 155Km रेंज वाला New 2024 Ather 450X GEN4 Electric Scooter,कीमत 1 लाख से कम
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ola को मुह के बल पटक देगा 155Km रेंज वाला New 2024 Ather 450X GEN4 Electric Scooter,कीमत 1 लाख से कम होगी। यदि आप अपने घर परिवार के लिए रक्षाबंधन पर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आपको Ola से शानदार और ज्यादा रेंज वाला Ather 450X GEN4 इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहिए। यह स्कूटर मार्केट में अपने फीचर्स और लुक से दबदबा बनाने में सफल हो रहा है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में।

जल्दी खरीद लो! कीमत हुई बहुत कम 200MP कैमरे के साथ Redmi Smartphone में मिलेंगे डेरों फीचर्स

Ather 450X GEN4 स्कूटर फीचर्स

यदि आप इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते हैं तो आपको एथेर 450X को लेना चाहिए। क्योंकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 7 इंच की TFT डिजिटल टच स्क्रीन मिल जाती है। साथ में एलईडी हेड लाइट, एलईडी तेल लाइट, एलईडी इंडिकेटर, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्विटी,पार्क असेस्ट, आटो होल्ड,स्मार्ट कनेक्विटी,GPS कंट्रोल, म्युजिक कंट्रोल जैसे सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है।

Ather 450X GEN4 स्कूटर बैटरी पॉवर

एथेर के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दो वेरिएंट देखने को मिलते हैं। जिसमें इसके बेस वेरिएंट में 2.9kw की लिथिएम बैटरी आती है जो 6.45bhp की पॉवर और 26 Nm का टोर्क जनरेट करती है। इस पॉवर पर यह स्कूटर 110Km की रेंज देता है।

वहीं इसके दूसरे वेरिएंट की बात करें तो इसमें 3.7Kw की बैटरी मिलती है। जो सेम पॉवर के साथ आती है। लेकिन इसकी रेंज बढ़ जाती है। इसके दोनों वेरिएंट के साथ 6.4Pms की बैटरी मिलती है। इसकी टॉप स्पीड 90kmph की है। इसे 0-40 की स्पीड तय करने में 3.33सेकंड का समय लगता है।

Ather 450X GEN4 स्कूटर कीमत

Ather 450X GEN4 Price की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फस्ट वेरिएंट की एक्स- शोरूम कीमत 1.42 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 1.57 लाख रुपये है। इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडी के साथ आप से एक लाख रुपये से का कीमत पर खरीद सकते हैं।

Leave a Comment