Motorola Edge 50 Fusion : मोटोरोला का एक और धमाकेदार फोन Motorola Eage 50 Fusion भारतीय मार्केट में आ गया। ये फोन जिस कीमत पर लॉन्च हुआ है। उसके हिसाब से इसमें भर भर के फीचर्स दिये गए हैं।
Apache को पछाड़ने आई Honda Hornet 500 इसमें मिलते हैं लग्जरी फीचर्स और दमदार इंजन
Motorola Edge 50 सीरीज का यह दूसरा फोन है और इसमें ही इस फोन ने ग्राहकों के दिल में जगह बना ली है।
इस फोन में आपको 68W का चार्जर, 144Hz की pOLED Display वो भी SD 7s Gen 2 वाला पॉवर फुल Processor के साथ देखने को मिलने वाले हैं।
यदि आप एक बजट Phone खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इस फोन के बारे मैं जरूर जान लेना चाहिए।
Motorola Edge 50 Fusion Features

इस Phone को हाथ में लेने पर अलग ही फीलिंग आती है इस फोन का बजन 177.8g है जो काफी लाइट वेट है। इस phone मे आपको स्टीरियो स्पीकर, Dolby sound, डुअल नैनो सिम कार्ड, इसमें आपको इन स्क्रीन फिंगर फ्रिंट सेंसर भी मिल जाता है। इसमें आपको IP68 डिस्प्ले मिल जाती है जो आपके फोन को पानी से अच्छी सुरक्षा देने वाला है।
Motorola Edge 50 Fusion Specification
Camera : Motorola का यह पहला फोन है जिसमें Sony का LYT-700 सेंसर का यूज किया गया है इसमें बैक में 50MP और 13MP कैमरा और फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मिल जाता है। इसमें कलर भी प्रीमियम दिखाई देते हैं।
Display :
Edge 50 Fusion में गोरिला ग्लाश 5 का स्क्रीन प्रोटेक्शन, 6.67” की FHD+ Display, 144Hz की pOLED हाई रिफ्रेश रेट स्क्रीन, 1600nits की पीक ब्राइटनेस भी मिल जाती है। बेजिल्स और चिन भी बहुत पतले हैं जिससे इसकी लुकिंग और भी प्रीमियम हो जाती है।
Battery :
बात करें इस फोन की बैटरी बैक अप की तो इसमें आपको 5000mAh की बैटरी के साथ 144Hz की हाई रिफ्रेश रेट मिलने वाली है।
Processor :
इसमें Snapdragon 7s gen 2 का प्रोसेसर आता है जो 4nm की पॉवर की पॉवर पर बना है। यह आपको 2 वेरिएंट 8GB/12GB (LPDDR4X) Romऔर 128GB/256GB (UFS 2.2) Rom में आता है इसका antutu score 6,15,000 से 6,20,000 तक जाता है। इसके Offer के लिए Amazon पर विजिट कर सकते हैं।
Performance :
यदि आप एक गेमिंग Phone खोज रहे हैं तो इसमें आप 60fps तक गेमिंग कर सकते हैं। बात करें इसके अपडेट की तो इसमें 3 साल के मेजर एंड्रॉइड और 4 साल के सेकुरिटी अपडेट मिल जाते हैं।
Connectivity :
मोटोरोला एक मात्र इसी मोबाइल निर्माता कंपनी है जिसने इतने कम कीमत पर Wi-fi 6 का सपोर्ट मिलता है इसके अतिरिक्त 15 5G Bands, 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.2, NFC सपोर्ट, 4×4 MiMo भी आ जाता है।
Motorola Edge 50 Fusion Price
इस फोन में जो फीचर्स दिये हैं मोटोरोला कंपनी ने बो ला जबाब हैं। और इस फोन जी कीमत मात्र 20,999 रुपये रखी गई। यदि आप इसे offer लगाकर खरीदते हैं तो आपको यह फोन Under 20,000 रुपये में पड़ने वाला है तो मेरे हिसाब से तो इतनी कीमत में अब तक का सबसे अच्छा फोन वाला है।