MG5 Pro X : यह गाड़ी 2024 के अपडेट के साथ भारतीय मार्केट में आ गई है इसकी डिजाइन और लुक को देखकर ग्राहकों द्वारा MG5 Pro X को बहुत पसंद किया जा रहा है यदि आप भी एक शानदार Car खरीदना चाहते हैं तो MG5 एक Best ऑपशन हो सकता है इसमें आपको कम कीमत पर बड़ी सी सन रूफ भी देखने को मिल जाती है जो काफी ज्यादा पैसे खर्च करने पर भी नही मिल पाती। आप हमारे साथ आर्टिकल के अंत तक बने रहकर इस लक्जरी कार के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Apache को पछाड़ने आई Honda Hornet 500 इसमें मिलते हैं लग्जरी फीचर्स और दमदार इंजन
MG5 Pro X Features
जैगुआर गाड़ी जैसी फीलिंग और बर्ना गाड़ी से अधिक लंबाई वाली इस कार में 12 इंच की टच स्क्रीन, LED हेड लैंप, LED टेल लैंप, फॉग लैंप, 360° कैमरा, बड़ी सी सन रूफ, USB पोर्ट, मोबाइल कनेक्विटी आदि इस गाड़ी में आपको भर-भर के फीचर्स देखने को मिले हैं।

MG5 Pro X Price
इसमें दमदार फीचर्स और इसके लुक को देखने के बाद लगा है इसकी मार्केट एक्स शोरूम कीमत 40 लाख रुपये होगी लेकिन इस नहीं है जैगुआर जैसी गाड़ी की फीलिंग देने वाली इस गाड़ी की कीमत मात्र रु 16.80 लाख रुपये है जो मेरे हिसाब से इस कीमत पर यह गाड़ी एक दम सही है।
MG5 Pro X Engine
बात करें इसके इंजन की तो इसमें अभी सिर्फ पेट्रोल इंजन आता है। 1. 5L के पेट्रोल इंजन के साथ 115 Ps की मैक्स पॉवर और 150 Nm का टॉर्क जनरेट करने सक्षम में है तो बाहर के मुकाबले इस गाड़ी के साथ MG कंपनी द्वारा इंजन में थोड़ा कम काम किया गया है।