class="post-template-default single single-post postid-2537 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive postx-page right-sidebar nav-float-right separate-containers header-aligned-left dropdown-hover featured-image-active" itemtype="https://schema.org/Blog" itemscope>

30 से अधिक सुरक्षा फीचर्स के साथ लॉन्च हुई MG Windsor EV, कीमत बहुत कम

MG Windsor EV
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MG Windsor EV Launched : एमजी की तरफ से MG Windsor EV को लांच कर दिया गया है। इस कार में बॉक्सि डिजाइन के साथ आगे से पीछे तक फैली हुई कनेक्टिंग एलइडी लाइट देखने को मिलने वाली है। इसका आकर्षण लुक सभी लोगों को पसंद आने वाला है। तो चलिए विस्तार से इस गाड़ी के बारे में जान लेते हैं क्या कुछ फीचर्स और डिजाइन देखने को मिलने वाली है।

MG Windsor EV डिजाइन

विंडो फॉर टीवी को चिकन और फॉक्स जो आकार दिया गया है आगे से पीछे तक कनेक्टिंग लाइट भी फैली हुई है इसमें फ्लैट फ्लोरिंग डिजाइन है। जिसमें एक कनेक्ट एलइडी टेल लाइट लैंप है। जो पूरी चौड़ाई में फैला हुआ है। अन्य आकर्षण में स्प्लिट हेडलैंप सेटअप, चौकोर एलईडी हेडलाइट फ्लैश फिटिंग डोर हैंडल और बहुत कुछ शामिल है।

MG Windsor EV सेफ्टी फीचर्स

Windsor ev 

एमजी की तरफ से Windsor ev के इंटीरियर को लग्जरी बनाने की पूरी कोशिश की गई है इसके केविन में इंफिनिटी व्यू ग्लॉस रूफ दिया गया है जिससे आप इसके अंदर बैठकर आसमान का सारा नजारा देख सकते हैं इसके अलावा 8.8 इंच की TFT डिस्पले और 15.6 इंच की इंटेलिजेंट कंट्रोल पैनल दी गई है।

वहीं एमजी विंडोसोर ईवी में 35 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं जिसमें 6 ईयर बैक, सभी पहियों में ऑल डिस्क ब्रेक ,इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो होल्ड, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल हॉल कंट्रोल के साथ 360 डिग्री कैमरा, वायर लेस ऑटो एंड्रॉयड कारप्ले जैसे सभी फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं।

MG Windsor EV मिलने वाली इंजन और बैटरी पॉवर

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में बहुत ही दमदार 38 किलो वाट की क्षमता वाली लिथियम बैटरी दी गई है जो 136PS की पॉवर और 200Nm का टोर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस पावर पर विंडोसोर ईवी सिंगल चार्ज में लगभग 331 किलोमीटर की रेंज देती है।

वहीं से चार्ज करने के लिए 3.3kW चार्जर से फुल चार्ज किए जाने पर 13.8 घंटे का समय लगेगा और 7.4kW चार्जर से इसकी बैटरी 6.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी वहीं 50kW चार्जर इसकी बैटरी को केवल 55 मिनट में ही 0 से 80% तक चार्ज कर देता है।

MG Windsor EV ब्लूटूथ चाबी

एमजी विंडोसोर में आपको डिजिटल चाबी देखने को मिलने वाली है इसमें किसी प्रकार की फिजिकल चाबी का उपयोग ना करते हुए इसे ब्लूटूथ से दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर किया जा सकता है। यह कार 80 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स और 100 से ज्यादा वॉइस कमांड सिस्टम सपोर्ट करती है।

MG Windsor EV Price in IndiaMG

MG Windsor Electric Price बहुत ही कम कीमत पर आपको भारतीय बाजार में देखने को मिलने वाली है इस कार में जो फीचर्स दिए गए हैं इसकी कीमत के हिसाब से बहुत ही शानदार इलेक्ट्रिक SUV कह सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये रखी गई है जो की काफी बजट Car लग रही है।

MG Windsor Electric Launch Date in India( बुकिंग और डिलीवरी)

इस इलेक्ट्रिक कार को 11 सितंबर 2024 को की बुकिंग 3 अक्टूबर से स्टार्ट हो जाएगी और 13 अक्टूबर 2024 को इसकी डिलीवरी शुरू की जायेगी।

READ MORE : 2024 Mahindra Bolero न्यू मॉडल के साथ ऑफ रोड़ के लिए एकदम खास, दमदार इंजन पॉवर

Leave a Comment