
यदि आप एक कार 2024 में कम बजट के साथ खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको आने वाली Maruti New-gen Swift को देखना चाहिए। क्योकि यह गाड़ी अप्रैल 2024 के अंत तक Launch होने की संभावना है। और इसमें काफी सरे नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं जो लोगो को काफी पसंद आये हैं।
यह गाड़ी नई body Style Hatchback के साथ आने वाली है जो देखने में बेहत शानदार है यदि आप इस गाड़ी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको हमारे साथ अंत तक इस लेख के साथ बने रहकर सारी जानकारी इस गाड़ी के बारे में ले लेना चाहिए।
Maruti New-gen Swift गाड़ी की Launch Date (Expected)
यह गाड़ी आपको लगभग भारतीय मार्केट में 18 अप्रैल 2024 तक देखने को मिल सकती हैं।
Maruti New-gen Swift गाड़ी की कीमत
Launch हुआ बुलेट का बाप Hero Mavrick 440 जाने इसकी कीमत , फीचर्स और इंजन के बारे में….
इस गाड़ी की अनुमानित एक्सशोरूम प्राइस 6 लाख 50 हजार हो सकती है लेकिन वहीं बात करें इसके बेस मॉडल से टॉप मॉडल की तो लगभग 6 लाख 50 हजार से 10 लाख के बीच हो सकती है। तो यदि आपको बजट 10 लाख के अंदर है तो आपको टॉप मॉडल खरीदने का विकल्प विकल्प इससे अच्छा कहीं और नहीं मिल सकता।
Maruti New-gen Swift Car Specifications
इस गाड़ी में आपको हैचबैक टाइप का बॉडी स्टाइल देखने को मिलता है फ्यूल टाइप इंजन पेट्रोल प्रकार का मिलता है ट्रांसमिशन मैनुअल मिलता है। 3 वैरिएंट्स के साथ आती है। इसके टायर में new alloy wheels के साथ सामने sleeker LED हेडलैंप्स LED DRLs के साथ देखने को मिलते हैं। इस गाड़ी में आपको मैन्युअल आटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ 1.2 लीटर का ड्यूल जेट पेट्रोल engine भी देखने को मिल जाता है।
Maruti New-gen Swift Car Interior
गाड़ी में पसंद किये जाने वाले फीचर्स इसकी बड़ी टच स्क्रीन इसमें आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, क्रूज कण्ट्रोल , शानदार AC , वायरलेस चार्जर के साथ वेहद पसंद आने वाली कार बन गई है।
Maruti New-gen Swift Car Review
कार को खरीदने से पहले इसके लाभ और हानि को जान ले इस विडियो को जरूर देख लेना नहीं तो आपको बाद में पछताना पड़े।
Maruti New-gen Swift Colors
भारत में इस गाड़ी में आपको केवल तीन कलर देखने को मिलते हैं- Red , Blue , Silky Silver
Maruti Suzuki New-gen Swift Alternatives
इस गाड़ी से मिलती जुलती गाड़ियां Maruti Baleno, Tata Altroz, Toyota Glanza, Hyundai i20, Citroen C3, Maruti Ignis, Maruti Swift, Hyundai i20 N Line, Tata Tiago NRG आदि।
-
1 Maruti Suzuki New-gen भारत में Launch कब होगी?
मारुती सुजुकी भारत में लगभग अप्रैल माह 2024 के अंत तक लांच होने की संभावना है।
-
2. Maruti New-gen Swift में कलर्स कौन से आते हैं?
इस गाड़ी में आपको भारत में केवल 3 कलर ऑप्शन देखने को मिलते है जिसमें Red , Blue और Silky Silver उपलब्ध हैं।
हमारे बारे में
Hello मित्रों मेरा नाम DINESH KUMAR KUSHWAHA है। में इस साइट का FOUNDER और मैनेज करता हु। बात करें इस साइट की खोज की तो मुझे ऑटोमोबाइल से संबधित खबरें पढ़ना और देखना काफी पसंद है जो मेरा बचपन से शौक रहा है लेकिन करीब दो साल से मुझे ऑटोमोबाइल क्षेत्र में और दिलजस्पी हुई और मैंने सोचा क्यों न मेरे द्वारा अर्जित किया गया ज्ञान आप सभी तक भेजा जाये तो मैंने फिर आप लोगो के लिए jankari2u.in की खोज की और अब आप सबकी सेवा में लगातार मेहनत करता रहूँगा।
हम से या हमारे द्वारा लिखे गए content से आपको कोई भी परेशानी आती है या जानकारी को और अच्छे से लोगों तक भेजने का आइडिया है तो आप हमारे Contact page में जा कर हमसे संपर्क कर सकते हैं।