class="post-template-default single single-post postid-1398 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive postx-page right-sidebar nav-float-right separate-containers header-aligned-left dropdown-hover featured-image-active" itemtype="https://schema.org/Blog" itemscope>

300km की टॉप स्पीड और 1000 cc वाले इंजन के साथ छक्के छुड़ाने आई Kawasaki ZX 10R की नई बाइक, जाने कीमत और फीचर्स

Kawasaki ZX 10R
Kawasaki ZX 10R
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Kawasaki ZX 10R: हैलो दोस्तों राम-राम है! कावासाकी ने 1000cc इंजन की पॉवर वाली गजब के फीचर्स साथ Kawasaki ZX 10R बाइक को लॉन्च किया है। टू व्हीलर सिग्मेंट में पॉवर फुल बाइक को लाने का काम कावासाकी कर रही है। इस बाइक की लुकिंग देख लोगों का मन किसी और बाइक को खरीदने का नहीं होता है।

यदि आपका सपना Kawasaki की बाइक खरीदने का है तो आपको इस नई ZX 10R बाइक के बारे में जान लेना चाहिए । बाइक में स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ प्रीमियम लुक और डिजाइन देखने को मिलने वाली है। तो चलिए विस्तार से इस बाइक के बारे में बात करते हैं।

Kawasaki ZX 10R इंजन पॉवर

यदि आपका बजट थोड़ा अच्छा है तो आप इस बाइक की तरफ जा सकते हैं। बाइक में मोस्ट पॉवर फुल इंजन देखने को मिलने वाला है जो इसकी कीमत मे बढ़ने का कारण है। कावासाकी की इस बाइक में 998cc का 4 सिलेंडर, 4 स्ट्रोक वाला ऑयल कूल्ड इंजन मिल जाता है। 16 वाल्व के साथ आने वाला यह इंजन 203 bhp की पॉवर 13000 rpm पर और 114.9Nm का टोर्क 11,200 rpm पर जनरेट करने की क्षमता रखता है। बाइक को 6 स्पीड ट्रांसमिशन गियर बॉक्स के साथ जोड़ गया है।

बाइक 300 की टॉप स्पीड तक जा सकती है। बात करें इसके माइलेज की तो 1000cc का इंजन होने से इस बाइक का माइलेज लगभग 12-15 kmpl तक ही देखा जा सकता है। 17 लीटर का फ़्यूल टैंक देखने को मिलता है। लेकिन पॉवर के मामले में इससे अच्छी बाइक नहीं मिलने वाली।

Kawasaki ZX 10R फीचर्स

Kawasaki ZX 10R 1

कावासाकी ZX 10R बाइक अपने फीचर्स के लिए मार्केट में अलग ही पहचान बनाने वाली है। क्योंकि इसमें फीचर्स भी शानदार देखने को मिलने वाले हैं। बाइक में एलईडी हेड लाइट,एलईडी प्रोजेक्टर हेड लैंप, डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर मिल जाता है। जिसमें आप मोबाइल कनेक्विटी, फ़्यूल इंडिकेटर, सभी मोड़ देख सकते हैं। साथ में USB पोर्ट भी दिया जाता है। बाइक में हज़र्ड, लो बीम, हाई बीम, मोड़ को चेंज करने वाले स्विच मिल जाते है।

इन्हें भी पढ़े: रॉयल एनफील्ड को छोड़ Bajaj Vikrant 125cc बाइक के फीचर्स देख लोग हुए दीवाने, जाने इसकी कीमत

बाइक में फ्रंट और रियर में डुअल चैनल AbS डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं 19 इंच के बड़े और मोटे टायर जो बाइक के लुक को इन आकर्षक बना देते हैं।

Kawasaki ZX 10R कीमत

कावासाकी सभी युवाओं के दिल पर राज करने वाली बाइक है। जो लगातार 5 साल में अपडेट वर्जन के साथ आती रहती है। बात करें इस बाइक कीमत की तो यह बाइक दमदार इंजन और शानदार फीचर्स के साथ आती है जिसकी कीमत ₹16,60,000 रुपये के लगभग जाती है।जो इस बाइक की परफॉर्मेंस के हिसाब से ठीक है।

सारांश: दोस्तों मैंने आपको New Kawasaki Ninja ZX 10R 2024 बाइक के बारे में बताने की कोशिश की है। यदि आप नई आई हुई बाइको और स्मार्टफोन की जानकारी रखते हैं। तो हमें फॉलो करें। धन्यवाद!

Leave a Comment