class="post-template-default single single-post postid-1983 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive postx-page right-sidebar nav-float-right separate-containers header-aligned-left dropdown-hover featured-image-active" itemtype="https://schema.org/Blog" itemscope>

iQOO Z9 Turbo Smartphone: 6000mAh और Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर चार्जिंग के साथ कीमत इतनी कम, इस दिन होगी भारत एंट्री

IQOO Z9 Turbo Smartphone
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

iQOO Z9 Turbo Smartphone: 6.8 इंच की डिस्प्ले, 6000mAh बैटरी और Snapdragon Processor के साथ iQOO अपना iQOO Z9 Turbo Smartphone लॉन्च करने जा रहा है। जैसा की आपको पता है iQoo के स्मार्टफोन भारत में कूलिंग स्मार्टफोन के नाम से प्रसिद्ध हैं। क्योंकि इसमें आइस कूलिंग टेक्नोलॉजी का यूज किया जाता है। जिससे फोन में Gaming या हेवी यूज करने में कोई दिक्कत नहीं आती है। यदि आप भी Under 25K वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए iQOO Z9 Turbo स्मार्टफोन एक अच्छा विकल्प हो सकता है। तो चलिए विस्तार से जान लेते हैं। इस स्मार्टफोन के बारे में।

Oppo F27 5G Smartphone Launched : दमदार प्रोसेसर के साथ एंट्री, 5000mAh बैटरी के साथ कीमत रहेगी इतनी

iQOO Z9 Turbo Smartphone फीचर्स

आई क्यु Z9 टर्बो स्मार्टफोन शानदार फीचर्स वाला फोन माना जा रहा है। क्योंकि फोन में 8mm की थिकनेस मिलने वाली है जिससे स्मार्टफोन स्लिम दिखाई देता है।

फोन में 1260×2800 पिक्सल वाली 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलने वाला है।

iQOO Z9 Turbo Smartphone कैमरा

फोन के रियर में आपको 50MP+8MP का डुअल OIS कैमरा देखने को मिलता है। वहीं इसके फ्रंट में Sony LYT-600 वाला 16MP का पंचहोल कैमरा देखने को मिलता है। जो आपकी फोटो को स्मूथ कलर के साथ निकालता है।

iQOO Z9 Turbo Smartphone प्रोसेसर

iQoo के इस स्मार्टफोन में कम कीमत पर दमदार Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर मिल जाता है। फोन को android v14 चिपसेट के साथ जोड़ा गया है। फोन में 12 GB रैम व 256 GB स्टोरेज देखने को मिलने वाली है। इसमें आपको 12 GB की वर्चुअल रैम भी मिल जाती है।

iQOO Z9 Turbo Smartphone बैटरी

इस स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा पॉवर वाली 6000 mAh की बैटरी आती है जिसे आप 2 दिन तक आराम से एक बार के फुल चार्ज में चला सकते हैं। इसमें आपको 80W का सुपर फास्ट चार्जर इन 7.5W की रिवर्स चार्जिंग देखने को मिलती है।

iQOO Z9 Turbo Smartphone अन्य फीचर्स

स्मार्टफोन में 5G, 4G, VoLTE, ब्लूटूथ v5.4, बाई-फाई, NFC, USB टाइप-C पोर्ट और IR Blaster जैसे फीचर्स मिल। जाते हैं।

iQOO Z9 Turbo Smartphone Price and Launch Date

iQOO Z9 Turbo Launch Date के बारे में बात करें तो यह स्मार्टफोन 21 अगस्त को लॉन्च होने वाला है। जो काफी बजट फोन कहा जायेगात क्योंकि इसमें कम का कीमत Snapdragon 8s Gen 3 वाला प्रोसेसर दिया जा रहा है। आपको बता दें इस स्मार्टफोन की कीमत 23,990 रुपये के लगभग होने वाली है।

Leave a Comment