
iQOO New 5G Smartphone आज होगा लॉन्च, फीचर्स देख सभी वोले वाह क्योंकि इसमें मिलने वाला है। 120W Fast charging के साथ दमदार 1st वाला 8 Elite चिपसेट और 32MP का सेल्फी कैमरा तो चलिए धांसू iQOO New 5G Smartphone बारे में विस्तार से जान लेते हैं। इस smartphone का नाम iQOO 13 5G है।
iQOO New 5G Smartphone Features and Specs
Phone में दमदार प्रोसेसर के साथ लेटेस्ट टेक्नोलॉजी मौजूद है। iQOO 13 5G स्मार्टफोन डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.82 inch की LTPO AMOLED Curved Display दी गई है। 144Hz रिफ्रेश रेट, 1440*3160 रेजुलेशन वाली बेजिल्स लैस स्क्रीन मिलने वाली है।
स्मार्टफोन में लेटेस्ट जनरेशन के साथ आया हुआ android 15 आधारित क्वालकॉम वाला Snapdragon 8 Elite ऑक्ता कोर चिपसेट दिया गया है।
iQOO 13 5G Camera
iQoo के इस स्मार्टफोन में DSLR जैसी क्वॉलिटी वाली फोटो निकालने के लिए 50MP का मुख्य कैमरा, 50MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। वहीं इसमें 32MP का पंचहोल् डिजाइन वाला सेल्फी कैमरा भी मौजूद होगा।
iQOO 13 5G Battery
iQOO New 5G Smartphone में बड़ी 6000 mAh की बैटरी दी गई है। जो गेमिंग में भी अच्छी पेरफॉमेंस देने वाली है। वहीं स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए 120W fast चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।Phone में 5G की शानदार कनेक्विटी के साथ GPS, डुअल नैनो सिम स्लॉट, वाई-फाई, ब्लूटूथ, USB चार्जिंग पोर्ट, डुअल स्पीकर भी है।
iQOO 13 5G Price
iQoo 13 New Smartphone रेंज की बात करें तो यह phone दमदार परफॉर्मेंस के साथ आ रहा है जिससे इसकी कीमत बजट हाई है। इसमें आपको 12GB रैम व 256GB स्टोरेज दी जायेगी। वहीं इसकी प्राइस रेंज ₹54,999 रुपये बताई जा रही है।
Telegram Group | Join Now |
Home Page | Click Here |
Whats Apps | Click Here |
New Phone Launch India | Click Here |