Infinix Note 40 5G Smartphone Launched, Price and Review: मात्र ₹17, 999 में पहली बार लॉन्च हुआ बायर लेस चार्जिंग वाला फोन , जाने इसके फीचर्स और फस्ट लुक के बारे में

Infinix की तरफ से भी कुछ हलचल देखने को मिली है पहला बायर लेस चार्जिंग वाला स्मार्टफोन लाने वाला है। Infinix Note 40 5G Smartphone Launched, Price and Review की बात करें तो इसमें आपको अमोलिड डिस्प्ले के साथ 256 जीबी स्टोरेज और एक्सपेंडेबिल स्टोरेज का भी ओपशन मिलने वाला है।
Infinix Note 40 5G Smartphone Launched, Price and Review: मात्र ₹17, 999 में पहली बार लॉन्च हुआ बायर लेस चार्जिंग वाला फोन , जाने इसके फीचर्स और फस्ट लुक के बारे में
Infinix Note 40 5G फोन फीचर्स
इसमें आपको हैलो लाइट फीचर्स, JBL स्टीरियो स्पीकर, नीचे की तरफ सी टाइप पोर्ट, स्पीकर ग्रिल, मैक्रो फोन, ऊपर की तरफ आयर ब्लास्ट, नॉइस कैंसलिंग, मैक्रो बटन, दाई ओर वॉल्यूम, पॉवर बटन और बाई ओर सिमकार्ड स्लॉट देखने को मिलता है।
5000mAh की बैटरी, MediaTek Dimensity 7020 वाला दमदार प्रोसेसर के 108MP का कैमरा भी मिलने वाला है तो चलिए जाने हैं इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में
इन्हें भी पढ़े: नये कलर में लॉन्च हुई Yamaha FZ-S V4 बाइक बहुत कम कीमत पर, जाने इसके दमदार इंजन और फीचर्स के बारे में
Infinix Note 40 5G Display
इन्फिनिक्स नोट 40 5जी फोन में 6.7 इंच की 10 बिट FHD+ अमोलिड डिस्प्ले आती है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती हैं। वहीं 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 93.7% का बॉडी रेसीओ भी देखने को मिल जाता है।
Infinix Note 40 5G Phone Processor and Storage
यह स्मार्टफोन मीडिया टेक डैमेन्सिटी 7020 वाला दमदार प्रोसेसर जो 6 नैनो मीटर की पॉवर के साथ बना हुआ है। यह डिवाइस 8जीबी LPDDR4X रैम और 256जीबी UFS 2.2 स्टोरेज एक ही वेरिएंट में उपलब्ध है।
Infinix Note 40 5G Phone Camera
Infinix note 40 5G फोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा जिसमें 108MP का प्राइमरी, 2MP, 2MP के अन्य कैमरे और सामने की ओर 32MP का सेल्फी कैमरा और LED फ्लैश देखने को मिलता है जिसकी मदद से 2K तक की फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
Infinix Note 40 5G Phone Battery
इन्फिनिक्स नोट 40 में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। जिसे चार्ज करने के लिए 33W का बायर्ड चार्जर और 15 W का बायर लेस चार्जर दिया जा रहा है। यह पहली बार है। की इतनी का कीमत पर बायर लेस चार्जिंग का ओपशन है। बड़ी बैटरी होने पर भी इसका बजन 186.7 ग्राम है।
Infinix Note 40 5G Phone Connectivity

डिवाइस के 14 5G बैंड और 4G VoLTE नेटवर्किंग को सपोर्ट करता है। वहीं बाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.2, NFC और IP53 का सपोर्ट भी देखने को मिलता है। साथ में इस डिवाइस का खुद का निर्मित X चेतन पॉवर चिपसेट का करता है। इसमें 2 साल के मेजर अपडेट और 3 साल के सेकुरिटी अपडेट देखने को मिल जाते हैं।
Infinix Note 40 5G Phone की कीमत
इन्फिनिक्स की तरफ से इतने सारे फीचर्स के साथ भी इस फोन की कीमत 17-18 हजार रुपये रखी गई। इसमें फिलहाल 8GB रैम व 256GB स्टोरेज का एक ही वेरिएंट और दो कलर में आता है। फ्लिपकार्ट सेल पर और कम कीमत पर आप इसे खरीद सकते हैं।