UV रेज फीचर्स के साथ Defender Car को टक्कर देगी 7 Seater वाली Hyundai SUV कार, Fortuner से कम होगी कीमत

UV रेज फीचर्स के साथ Defender Car को टक्कर देगी 7 Seater वाली Hyundai SUV कार, Fortuner से कम होगी कीमत। Hyundai कार निर्माता की भरोसे मंद कंपनी है। आधुनिक फीचर्स को देखते हुए मार्केट में अपना दबदबा बनाने के लिए Hyundai अपनी बॉक्सी डिजाइन वाली कार लॉन्च करने जा रही है। यदि आप भी एक बढ़िया सी SUV की तलाश में हैं तो आपको UV रेज फीचर्स के साथ Defender Car को टक्कर देने वाली 7 Seater Hyundai SUV कार को खरीदना चाहिए जो Fortuner से कम कीमत में मिलने वाली है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इस Hyundai SUV Car के बारे में
Hyundai SUV Car Features
New 2025 Model Hyundai SUV Car में आपको आधुनिक फीचर्स के साथ एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी DRLs के साथ digital 12.3 inch की infotainment touch screen, 12.3 inch की instrument cluster screen, ओटो एंड्रॉइड कारप्ले, क्रूज कंट्रोल, फ्रंट रियर AC बैंड, 2 सनरूफ,360° कैमरा और सभी सेंसर मिल जाते हैं। यह SUV पहले 4.7 मीटर की लंबाई में आती थी लेकिन अब इसकी लंबाई 4.9 मीटर और टायर 21 इंच के मिलने वाले हैं।
Hyundai SUV Car Engine
हुंडाई एसयूवी कार में दमदार 2.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने वाला है जो 281 Ps की पॉवर और 421 Nm का टोर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 6 स्पीड ट्रांसमिशन गियर बॉक्स देखने को मिल सकता है। वहीं बात करें इसके माइलेज की तो 12-15 Kmpl का देने में सक्षम है।
Hyundai SUV Car Price
Hyundai New SUV कीमत की बात करें तो आधुनिक फीचर्स और दमदार इंजन पॉवर के साथ आने वाली इस SUV की कीमत 40-45 लाख रुपये होने वाली है जो फॉर्चुनर से बहुत का है। यदि आप भी SUV लेना चाहते हैं तो आप इस SUV को 2025 फरवरी तक का इंजार कर सकते हैं। UV रेज फीचर्स के साथ Defender Car को टक्कर देगी 7 Seater वाली Hyundai SUV कार, Fortuner से कम होगी कीमत