Hyundai Creta N Line : क्रेटा लगातार अपने नए मोडल के साथ मार्केट में धूम मचाने की तयारी में है आपको बता दे की साउथ कोरियन क्रेटा कंपनी अपनी दो N Line i 20 और Venue के N Line मॉडल्स आ चुके हैं और अब साऊथ कोरियन कंपनी द्वारा 11 मार्च 2024 को एक और N Line Hyundai Creta N Line लांच कर दी गई है इसमें मैन्युअल बदलाव देखने को मिलते है सारी गाड़ी को मेट फ्लैग्स ब्लैक और रेड कलर के साथ डिज़ाइन किया गया है।
Hyundai Creta N Line Features
Hyundai Creta इस गाड़ी में 10.25’’ इंफोटेनमेंट सिस्टम , 10.25’’ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर , Bose प्रीमियम साउंड सिस्टम, फ्रंट वेन्टीलेटेड सीट्स , वायरलेस चार्जिंग , पैनोरमिक सनरूफ , LED हेडलाइट , ब्लाइंड व्यू मॉनिटर , ड्यूल जोन क्लाइमेट कण्ट्रोल , एयर पूरिफिएर , Rear Sunshades इतने सारे फीचर्स आपको इस सिग्मैंट में और कहीं नहीं देखने को मिल सकते हैं।
Hyundai Creta N Line Specifications
क्रेटा की इस गाड़ी में आपको भर भर के बहुत सारे स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं आपको स्पोर्टी लुक के साथ इसके अल्लोव व्हील्स भी काफी सुन्दर देखने को मिलते है तो आइये जानते है इसके सारे फीचर्स के बारे में
Tesla Car की खटिया खड़ी करनी आ गई Xiaomi SU 7 जो अपने 800 Range के साथ मचा रही बबाल !
Hyundai Creta N Line Engine
इसमें आपको 1.5L का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जिसका डिस्प्लेसमेंट 1482 cc जिसकी max power 157.57bhp@5500rpm और max torque 253Nm@1500-3500 rpm है इसमें आपको 4 Cylinders 7 gear box के साथ देखने को मिलते हैं। इसकी Fuel Tank Capacity 50 Litres है।
Hyundai Creta N Line Suspension & Brakes
Creta N Line में Front Suspension McPherson torsion beam coil spring के साथ और Rear Suspension Coupled torsion beam axle में आते हैं। फ्रंट और रियर दोनों ब्रेक डिस्क टाइप के आते हैं Alloy Wheels Front और Rear 18inch के देखने को मिलते है।
Creta N Line Dimensions & Capacity
क्रमशः इसकी लम्बाई , चौड़ाई , ऊंचाई 4330mm , 1790mm , 1635mm है। इसमें आपको 5 seating capacity 2610 mm Wheelbase और 5 Doors भी देखने को मिलते हैं।
Hyundai Creta N Line Interior
इसमें टैकोमीटर ,leather स्टीयरिंग व्हील , डिजिटल क्लस्टर जिसकी साइज 10.25inch , इनसाइड रियर व्यू मिरर , इंफोंटंटमेंट स्क्रीन , leatherette seats with N Logo , स्टीयरिंग व्हील N लोगो के साथ , ड्राइवर सीट एडजस्ट (Electric 8 way), स्पोर्टी मेटल पेडल , Map lamps और Sunglass holder और सेफ्टी के 6 एअर बैग्स भी देखने को मिल जाते हैं।
Hyundai Creta N Line Exterior
बात करे इसके एक्सटीरियर की तो इसमें आपको 360 डिग्री कैमरा सेटअप मिल जाता है इसके साइड मिरर में भी कैमरा देखने को मिलता है बैक साइड में कैमरा के साथ – साथ सेंसर्स भी देखने को मिलते हैं Adjustable Headlights , Rear Window Wiper & Washer , Rear Spoiler , Tubeless टायर जिसकी साइज 215/55 R18 , LED DRLs , LED Headlights , LED Tallights भी देखने को मिलती है।

Hyundai Creta N Line Mileage
2024 में सबसे ज्यादा Mileage देने वाली Top 10 Bike वो भी आपके बजट में जाने इनके धांसू फीचर्स
यह गाड़ी आपको आटोमेटिक पेट्रोल वैरिएंट पैर 18.2 kmpl का माइलेज दे सकती है। इसके बारे में और अभी निश्चित जानकारी नहीं दी जा सकती। जैसे ही इसको टेस्ट किया जायगा तो हमारे द्वारा आपको बता दिया जायगा।
Hyundai Creta N Line Price
बात करें इस गाड़ी की कीमत तो Hyundai Creta N Line On road Price 18.80 lakh N8 MT वैरिएंट की है इसमें 3 और वैरिएंट देखने को मिलते हैं जिसकी कीमत इस प्रकार है N8 DCT 20.48 Lakh , N10 MT 21.62 Lakh और N10 DCT 22.68 Lakh रूपये है।On-Road Price Delhi Rs. 19.61 – 23.77 Lakh है
Q. Hyundai Creta N Line की कीमत कितनी है ?
Ans. इस गाड़ी की on – road price Rs. 19.61 – 23.77 Lakh तक हो सकती है।
Q. Creta N Line का माइलेज कितना है ?
Ans. Hyundai Creta N Line गाड़ी 18kmpl तक का माइलेज दे सकती है।