Hero Splendor+ Xtec 2.0 EMI: गरीबों का बाइक लेने का सपना होगा पूरा जो लोग हीरो की Hero Splendor+ Xtec 2.0 Bike को कम Down Payment की आसान किस्त पर खरीदना चाहते हैं। उनके लिए कंपनी की तरफ से किस्तों की सुविधा दी जा रही है।
हीरो स्प्लेंडर एक्सटेक 2.0 में 73 kmpl के माइलेज के साथ दमदार इंजन पॉवर और आधुनिक फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। बहुत सारे लोगों का सपना हीरो की इस बाइक को खरीदने का पूरा होने वाला है। इस बाइक को खरीदने के लिए आपको हर महीने केवल 4100 रुपये की आवश्कता पड़ने वाली है। तो चलिए आज हम जान लेते हैं,इस बाइक को आसान किस्तों पर कैसे खरीदें।
इन्हें भी पढ़े: Vivo X100 Pro 5G स्मार्टफोन के आगे DSLR कैमरा फैल, जाने इसकी कीमत और फीचर्स
Hero Splendor+ Xtec 2.0 Features
हीरो एक्सटेक 2.0 में बहुत सारे एडवांस और आधुनिक फीचर्स का उपयोग किया गया है। जैसे इसमें स्टार्ट करने के लिए किक और सेल्फ बटन, कॉल/संदेश अलर्ट, ब्लूटूथ कनेक्विटी, चार्ज पोर्ट, LED हेड लाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, DRLs, डिजिटल ट्रिपमीटर आदि सभी फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
73 kmpl का माइलेज देने वाली Hero Splendor+ Xtec 2.0 EMI कराने के लिए अकॉउंट में मात्र ₹15000 रुपये की जरूरत,जाने कितनी होगी मंथली किस्त
Hero Splendor+ Xtec 2.0 इंजन स्पेसिफिकेशन

बाइक में 97.2cc का एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक 1 सिलेंडर OHC इंजन मिल जाता है। जो 8.02PS @ 8000 rpm की मैक्स पॉवर और 8.05 Nm @ 6000rpm का टोर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें मैनुअल 4 गियर बॉक्स मिलता है। वहीं फ्रंट और बैक में ड्रम ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलता है।
यदि बात करें इसके डिमेंशन की तो 785mm की सीट हाइट, 165mm का ग्राउंड क्लीयरेंस, 1236mm का व्हील बेस और 112mm का कर्व वेट मिल जाता है।
Hero Splendor+ Xtec 2.0 Mileage (माइलेज)
हीरो स्प्लेंडर एक्सटेक कम कीमत में ज्यादा माइलेज देने वाली हीरो की पहली बाइक है। यह बाइक से 73-80 kmpl तक का माइलेज निकाल कर दे सकती है। 9.8 लीटर की फ़्यूल कैपेसिटि भी मिल जाती है। माइलेज और सर्विस के मामले में हीरो की सभी बाइको में सबसे ऊपर आती है।
Hero Splendor+ Xtec 2.0 EMI & Down Payment(कीमत)
इस बाइक की शुरुआती कीमत 80,000 रुपये के लगभग है लेकिन इसकी ऑन-रोड़ कीमत 98,000 रुपये के लगभग है। आपके शहर में इसकी कीमत थोड़ी अलग हो सकती है। इसे EMI पर लेने के लिए आपको 15000 रुपये का डाउन पैमेंट करके 3 साल तक 4100 रुपये पर मंथ की EMI देनी होगी। इसके EMI का ब्याज 20-30 हजार रुपये एक्स-शोरूम कीमत से ज्यादा पड़ जाता है।
सारांश: इस पोस्ट में मैने Hero Splendor+ Xtec 2.0 EMI और इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से बताने की कोशिश की है। यदि हमारे द्वारा बताई गई जानकारी अच्छी लगी हो तो हमें फॉलो करें। यदि आपके पास इससे संबंधित कोई सुझाव हो तो हमसे संपर्क करें। धन्यवाद!
आपका दिन मंगल शुभ हो!